
जयपुर (jaipur). जयपुर में आज भारतीय जनता पार्टी ने तगड़ा धमाका कर दिया है। यह धमाका जेपी नड्डा के कार्यक्रम से भी कहीं बड़ा है। धमाका ही कुछ ऐसा है जिसके कारण गहलोत सरकार की टेंशन बढ़ गई है। दरअसल विधायकों के इस्तीफे का मामला भारतीय जनता पार्टी अब कोर्ट में ले गई है। इस मामले को लेकर पिछले दिनों सीपी जोशी जो कि विधानसभा अध्यक्ष हैं, उनसे मुलाकात की गई थी। लेकिन वहां पर कोई संतुष्टिप्रद जवाब नहीं मिलने के कारण अब यह मामला कोर्ट ले जाया गया है। भाजपा की ओर से आज रिट दायर की गई है।
पूरा मामला क्या है.... इस तरह से समझिए
दरअसल 25 सितंबर को कांग्रेस के विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को अपने इस्तीफे सौंप दिए थे। मामला था कि कांग्रेस आलाकमान से दो पर्यवेक्षक जयपुर आए थे और वे आने वाले अध्यक्ष पद के चुनाव एवं सीएम की कुर्सी के लिए विधायक दल की बैठक बुलाना चाह रहे थे। बैठक बुलाई गई लेकिन उसमें गहलोत खेमे के विधायक शामिल नहीं हुए, उल्टे वे लोग सीपी जोशी के पास पहुंए गए और अपने इस्तीफे सौंप दिए। उनका कहना था कि अगर सचिन पायलेट को सीएम चुना जाता है तो सरकार गिरना तय हैं।
भाजपा बोली इस्तीफे के फैसले पर स्थिति स्पष्ट करे स्पीकर
कांग्रेस अलाकमाना ने सारे फैसले वहीं रोक दिए जो अभी तक रुके हुए हैं। लेकिन इस मुद्दे को भाजपा ने दबोच लिया। वे लोग सीपी जोशी के पास गए और कहा कि या तो इस्तीफे स्वीकार करो या रद्द करो, जो भी करो स्थिति तो साफ करो। उसके बाद अक्टूबर और नवम्बर के महीने मे भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने चार बार अलग अलग तरीके से सीपी जोशी से मुलाकात की, लेकिन जोशी ने कोई फैसला नहीं लिया। इस मामले को लेकर अब भाजपा ने कोर्ट में रिट लगाई है और अब मामला कोर्ट पहुंच चुका है। अब टेंशन बढ़ती जा रही है गहलोत सरकार की वह भी राहुल गांधी की यात्रा से ठीक पहले।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।