राजस्थान में रिलायंस जिओ की 5 जी सर्विस शुरू होने के बाद आज यानि मंगलवार के दिन एक और टेलीकॉम कंपनी यानि एयरटेल ने 5जी सुविधा दे दी। एयरटेल 5G की शुरूआत प्रदेश के इन तीन जिलों मे शुरू की गई है।
जयपुर (jaipur). नया साल शुरू होते ही राजस्थान की जनता को कुछ न कुछ खास सौगात मिल रही है। पहले देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओं ने 5जी सुविधा शुरू की। अब इसके बाद दूसरी प्राइवेट दूर संचार कंपनी एयरटेल ने भी अपनी 5G सुविधा प्रदान कर शुरू कर दिया है। इसकी शुरूआत प्रदेश के 3 शहरों जयपुर, एजुकेशन सिटी कोटा और उदयपुर में की है। पढ़िए 5जी लॉन्चिंग के दौरान क्या कहां एयरटेल के सीईओ ने।
लिटरेचर फेस्टिवल के तहत शुरू की सुविधा
एयरटेल कंपनी के सीईओ मारूत दिलावरी ने 5जी सुविधा की लॉन्चिंग के दौरान बताया कि हमने प्रदेश के तीन शहरों जयपुर, कोटा और उदयपुर में 5जी सुविधा शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि हमने यह सुविधा अभी जयपुर के लिटरेचर फेस्टिवल के आयोजन वेन्यू पर ही अवेलेवल कराई है। 5 जी के बारे में आगे जानकारी देते हुए सीईओ ने बताया कि फिलहाल इन शहरों मे भी यह सुविधा कुछ सिलेक्टेड जगहों पर ही उपलब्ध हो पाएगी जैसे ही नेटवर्क स्टेबलिस का काम पूरा हो जाएगा वैसे ही 5 जी प्लस की सुविधा अन्य ग्राहकों तक पहुंचाई जाएगी।
स्टेप बाई स्टेप होगा काम
सीईओ ने बताया कि अभी यह सुविधा 5जी इनेबल डिवाइस में बिना किसी अतिरिक्त लागत के चलेगी। ग्राहक हाईस्पीड नेट का उपयोग कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज दिए हो जाएगा। जब तक इसका कवरेज एरिया बढ़ नहीं जाता तब तक यह ऐसी ही सुविधा देता रहेगा। सीईओ ने जानकारी दी की कंपनी पूरे प्रदेश मे अपनी सर्विस प्रोवाइड कराने के लिए लगातार अपने नेटवर्क का विस्तार करने में लगी है। पूरे प्रदेश में 5जी की सुविधा ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए सिस्टमेटिक वे अपनाया जा रहा है ताकि सर्विस को बिना किसी समस्य़ा के जनता तक पहुंचाया जा सके।