साल 2023 में राजस्थान को सबसे बड़ी सौगात: प्रदेश के 3 बड़े शहरों में शुरू होने जा रहा है 5G इंटरनेट

राजस्थान की जनता को साल की शुरूआत में सबसे बड़ी सौगात मिलने जा रही है। दरअसल प्रदेश के 3 बड़े शहरों में 5 जी सेवा शुरू होने जा रही है। इसके तहत 10 लाख से ज्यादा लोगों को रियल टाइम इंटरनेट चलाने को मिलेगा।

जयपुर (jaipur). साल 2023 में राजस्थान की जनता को 7 जनवरी को सबसे बड़ी सौगात मिलने जा रही है। इसे सौगात से राजस्थान में करीब 10 लाख लोगों को फायदा मिलने वाला है। इस योजना की शुरुआत शनिवार 7 जनवरी को सीएम अशोक गहलोत करने वाले हैं। राजधानी जयपुर इससे बड़ी सौगात का गवाह बनेगा। यहां भामाशाह टेक्नो हब के पास कार्यक्रम होगा। 

कुछ समय पहले रियालंस जिओ ने लॉन्च की थी 5G सर्विस
राजस्थान में यह सौगात संभव हो पाई है रिलायंस जिओ की वजह से। आपको बता दें कि राजस्थान में जियो और एयरटेल में कई सालों पहले ही 5जी इंटरनेट के लिए काम शुरू भी कर दिया था। जिओ ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी ने तो राजस्थान के प्रसिद्ध मंदिर नाथद्वारा में 5जी इंटरनेट सेवा करीब 3 महीने पहले ही शुरू कर दी थी। इसके बाद से ही उनका प्लान था कि राजस्थान में व्यापक स्तर पर यह प्रोजेक्ट शुरू किया जाए। ऐसे ने रिलायंस ने जयपुर जोधपुर कोटा उदयपुर और नाथद्वारा में इंटरनेट शुरू करने के लिए काम करना शुरू किया। सबसे पहले नाथद्वारा में इंटरनेट शुरू हुआ। इसके बाद अब जयपुर जोधपुर और उदयपुर में भी काम पूरा होने के बाद कल से इंटरनेट सेवा शुरू हो जाएगी।

Latest Videos

अभी नहीं हुई है टैरिफ प्लान की घोषणा
5जी इंटरनेट सेवा शुरू होने के बाद हम वर्तमान में जो 4G इंटरनेट चला रहे हैं उससे करीब 20 गुना ज्यादा स्पीड से इंटरनेट चलाएंगे। हालांकि हमें इसके लिए भुगतान भी ज्यादा ही करना होगा। अभी तक जियो ने टैरिफ प्लान की कोई घोषणा नहीं की है। बताया जा रहा है कि कल 5जी इंटरनेट सेवा शुरू करने के साथ ही टैरिफ प्लान की घोषणा भी कर दी जाएगी। वही आपको बता दें कि राजस्थान में अब जल्द ही एयरटेल भी अपनी 5जी इंटरनेट सेवा शुरू करने जा रहा है। एयरटेल कंपनी ने भी करीब 80% तक काम पूरा कर लिया है।

जल्दी ही पूरे राजस्थान में चालू होगी 5G सर्विस
राजस्थान में जयपुर जोधपुर उदयपुर नाथद्वारा में 5जी इंटरनेट की सुविधा शुरू होने के बाद रिलायंस जिओ कंपनी का प्रयास है कि कोटा जैसलमेर अजमेर जैसे टूरिस्ट सिटी में 5जी इंटरनेट की सेवा शुरू की जाए। हालांकि अगले 2 से 3 सालों में रिलायंस जिओ संपूर्ण राजस्थान में अपना 5जी नेटवर्क स्थापित कर देगी। वहीं रिलायंस जिओ के मालिक मुकेश अंबानी का भी राजस्थान से खासा लगाव है। उनका परिवार साल में करीब तीन से चार बार नाथद्वारा मंदिर में दर्शन करने के लिए आता है।

यह भी पढ़े-राजस्थान के इन दो शहरों के 70 लाख मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, NEW YEAR 2023 में मिलेगी ये खास सुविधा

Share this article
click me!

Latest Videos

'मोदी जी, किसने 5 करोड़ Tempo में भेजा' राहुल गांधी ने विनोद तावड़े के बहाने पीएम से पूछा सवाल
Girl Dancing in Towel: तौलिए में Sannati Mitra ने India Gate के सामने बनाई Reel, लोगों के छूटे पसीने
मीरापुर उपचुनाव: ककरौली में वोटिंग के बीच क्यों हुआ हंगामा, पुलिस पर गंभीर आरोप
कौन है वो शख्स जिसके लिए ड्राइवर बने 'विधायक जी', मंडप तक पहुंचाई दूल्हे की गाड़ी । Ganesh Chauhan
Maharashtra Election: मुंबई और पुणे की वो 15 स्विंग सीटें जहां से तय होगा सत्ता का समीकरण