जयपुर में अग्निपथ योजना के विरोध में मोदी का 20 फीट ऊंचा पुतला जला रहे थे कांग्रेसी भाग खड़े हुए-देखें VIDEO

Published : Jun 17, 2022, 04:28 PM IST
जयपुर में अग्निपथ योजना के विरोध में मोदी का 20 फीट ऊंचा पुतला जला रहे थे कांग्रेसी भाग खड़े हुए-देखें VIDEO

सार

अग्निपथ योजना और ईडी की कार्रवाई के विरोध में जयपुर में मोदी का पुतला फूंक रहे थे कांग्रेसी, 20 फीट ऊंचा पुतला जलता हुआ नीचे गिरा तो मच गई भगदड़। प्रदेश कांग्रेस के कई बड़े नेता थे मौजूद, बाल बाल बचे..

जयपुर(jaipur). कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दिल्ली में चल रही इडी की कार्रवाई के विरोध में राजस्थान समेत देशभर के कांग्रेसी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मामले का राजस्थान में प्रदर्शन लगातार जारी है। पिछले 5 दिन से किसी ना किसी जगह पर प्रदर्शन किया जा रहा है। इसमें लगभग सभी कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता मौजूद है।  इसी क्रम में आज भी प्रदर्शन किया गया।  इस प्रदर्शन में दिग्गज कांग्रेसी नेता शामिल हुए, साथ ही सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। कलेक्ट्री सर्किल पर किये गए प्रदर्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले का दहन किया गया। 

 20 फीट से ज्यादा ऊंचा पुतला नीचे गिरा, भाग गए कांग्रेसी 

दरअसल आज दोपहर में कलेक्ट्रेट तक जुलूस के रूप में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता पहुंचे थे। उनके हाथ में 20 से 22 फीट लंबा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला था। इस पुतले को कलेक्टर सर्किल के नजदीक लाया गया और इसके नीचे नारेबाजी की गई। उसके बाद इस पुतले को आग लगा दी गई। लेकिन अचानक हवा चली और पुतला नीचे विरोध कर रहे कांग्रेसी नेताओं कार्यकर्ताओं की तरफ आ गिरा। उसमें आग लगी हुई थी, तो मौके पर भगदड़ मच गई। कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता दौड़ लगाने लगे। एक बार तो वहां मौजूद पुलिस वाले भी मौका छोड़कर भाग गए। मीडिया कर्मी भी जान बचाकर इधर-उधर दौड़ लगाते रहे। बाद में जब किसी तरह का हादसा नहीं हुआ तब मौके पर वापस पहुंचे। कुछ देर बाद पुलिस ने पुतले  में लगी आग को शांत कर दिया।

इन नेताओ और कार्यकर्ताओ ने जुलूस में भाग लिया

जयपुर में हुई कार्यक्रम में विरोध प्रदर्शन में कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, मंत्री राजेंद्र यादव, विधायक गोपाल मीणा, पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, जलदाय मंत्री महेश जोशी, खादी बोर्ड के चेयरमैन बृजकिशोर शर्मा, समाज कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष अर्चना शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे।

"

इसे भी पढ़े- 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची