रोंगटे खड़े कर देगा जयपुर का यह केसः सब कुछ फिल्मी कहानी जैसा लगेगा, लेकिन End जरूर चौंका देगा

क्राइम पैट्रोल देखकर आया आइडिया, हत्या कर कुएं में फेंका शव, तीन दिन बाद नमक डालकर गलाया।
 

Sanjay Chaturvedi | Published : Jun 17, 2022 8:58 AM IST / Updated: Jun 17 2022, 02:57 PM IST

जयपुर. आपको पता है कोई सबूत नहीं छोड़ने के बाद भी अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार कर ही लेती है। कहा जाता है अपराधी एक न एक सुराग जरूर छोड़ता है, लेकिन जयपुर ग्रामीण के रायसर थाना क्षेत्र में कुछ उल्टा हुआ। यहां एक अपराधी ने हत्या करने के बाद एक भी सबूत नहीं छोड़ा। अपराधी 4 साल तक खुला घूमता रहा, फिर मामूली से अपराध में पकड़ा गया तो खुद ने ही हत्या का राज खोल दिया। जयपुर के ग्रामीण इलाके से इस सनसनीखेज खुलासे के बाद पुलिस अफसर भी सन्न रह गए। जिसकी हत्या की गई थी, उसके शरीर की हड़्डियों 4 साल बाद कुएं से निकाली गई हैं। पूरी कहानी बेहद खतरनाक है, पढ़िए...। 

एक अपराधी दूसरे अपराधी का नाम लेता रहा और पुलिस करती रही गिरफ्तार...

दरअसल, जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित रायसर थाना प्रभारी ने करीब 5 महीने पहले 4 ग्राम स्मैक और एक हथियार के साथ रतनपुरा निवासी अमर सिंह को पकडा था। अमर सिंह पर और भी कई थानों में केस थे। उससे पूछताछ में कुछ पता नहीं चल सका। फिर जांच पड़ताल जारी रही। पता चला कि उसने किसी रघुवीर सिंह से हथियार और नशा लिया है। पुलिस ने रघुवीर सिंह को उठाया। रघुवीर सिंह ने 2 दिन पहले बताया कि उसने किसी रमेश यादव नाम के आदमी से हथियार लिया था। पुलिस जांच पडताल करती हुई रमेश यादव तक पहुंची और उसको भी उठा लिया। उसे कोर्ट में पेश किया और रिमांड पर लिया। यहां तक सब सही चलता रहा जैसे किसी भी पुलिस केस में चलता है।

पूछताछ में आया कहानी में ट्विस्टः लाश पर डाला 100 किलो नमक, ताकि दुर्गंध ना आए

रिमांड पर पूछताछ के दौरान रमेश ने पुलिस को बताया कि उसने एक हत्या भी की है। 2018 में मनोहरपुरा थाना निवासी विनोद को उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर मार डाला था। विवाद इतना था कि जब वह ग्यारहवीं में था तब विनोद से झगड़ा हुआ था। इसका बदला 2018 जुलाई में लिया। मारकर उसे कुएं में फेंक दिया। सूखे कुएं में लाश के बारे में किसी को पता नहीं चला। कुआं गहरा था। 3 दिन बाद जब रमेश वहां आया तो लाश सड़ने की दुर्गंध आने लगी। वो अपने साथी के साथ बाइक पर गया और अलग-अलग दुकानों से 100 किलो नमक खरीद कर लाश पर डाला और वह फरार हो गया। कुछ दिन बाद फिर लौटा तो कुएं से किसी तरह की बदबू नहीं आ रही थी। पुलिस ने उस समय जांच पड़ताल इसलिए नहीं की क्योंकि विनोद के घर वालों ने मिसिंग रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई थी। रमेश का यह कबूलनामा पुलिस अधीक्षक तक पहुंचा। रायसर पुलिस ने मनोहरपुरा पुलिस के साथ मिलकर कुएं में सिविल डिफेंस की टीम को उतारा जहां लाश होने की पुष्टि की गई। वहां से खोपड़ी समेत पैरों की हड्डियां बरामद हुईं।

 

खाली समय में क्राइम पेट्रोल देखता था किलर

रायसर पुलिस ने बताया, रमेश नाम के जिस युवक पर हत्या का आरोप है वह खतरनाक किलर है। उस पर हत्या, बाल सुधार गृह में मारपीट, लूटपाट, नशा रखने, हथियार बेचने समेत कई अपराध दर्ज हैं। पुलिस उसे अब अलग-अलग मामलों में जेल में बंद करने की तैयारी में जुट गई है। खाली समय में रमेश क्राइम पैट्रोल देखता था।

Share this article
click me!