मंत्री पुत्र रेप केस मामला: गिरफ्तारी की तलवार हटते ही खुद ही थाने पहुंचा आरोपी, 6 घंटे हुई पूछताछ

दिल्ली पुलिस ने मंत्री के आरोपी पुत्र से थाने में 20 से ज्यादा सवालों के जवाब मांगे, फिर नोटिस देकर कल आने को कहा। रविवार को रोहित को जमा कराना होगा मोबाइल फोन तब तक दिल्ली न छोड़ने की दी हिदायत

Sanjay Chaturvedi | Published : Jun 10, 2022 2:32 PM IST / Updated: Jun 10 2022, 08:03 PM IST

जयपुर (jaipur). राजस्थान सरकार में जलदाय मंत्री महेश जोशी के सुपुत्र रोहित जोशी के खिलाफ दिल्ली के सदर बाजार थाने में दर्ज रेप केस के मामले में कोर्ट से बेल आर्डर मिलने के बाद आज पहली बार थाने में पूछताछ की गई है। जोशी को सवेरे करीब 11:30 बजे उनके वकील दीपक चौहान के साथ थाने में बुलाया गया था और उसके बाद उन्हें शाम को 6:00 बजे थाने से रवाना किया गया। पूछताछ के बाद उन्हें नोटिस देकर कल फिर से बुलाया गया है। रोहित जोशी का मोबाइल भी दिल्ली पुलिस ने सबूत के तौर पर मांगा है,  जिसे आरोपी ने रविवार को जमा कराने के लिए कहा है। 

अग्रिम जमानत मिलने के बाद ही रोहित जोशी पहुंचे थाने

Latest Videos

दरअसल यह पूरा घटनाक्रम जयपुर शहर के एक मीडिया कर्मी से रेप और उसके प्रायवेट वीडियो बनाकर वायरल करने समेत अन्य मामलों का है। जयपुर, सवाई माधोपुर, दिल्ली समेत कई शहरों में युवती के साथ रेप किया गया और वल्गैरिटी की सारी हदें पार की गई। घटना के बाद युवती ने पहले जयपुर और फिर सवाई माधोपुर में रोहित जोशी के खिलाफ रेप केस दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। तो 9 मई को दिल्ली के सदर बाजार थाने में रोहित जोशी के खिलाफ केस दर्ज कराया। उसके बाद दिल्ली पुलिस आरोपी से पूछताछ के लिए दो बार जयपुर आई लेकिन रोहित जोशी नहीं मिले। 
इस बीच आरोपी ने भी अपनी तरफ से दिल्ली कोर्ट में युवती के खिलाफ हनीट्रैप कर फंसाने की कंपलेंट कर दी। उसके द्वारा की गई कंपलेन अभी फिलहाल प्रक्रियाधीन है। इन तमाम प्रक्रियाओं के बीच रोहित जोशी को गुरुवार को ही दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट से अग्रिम जमानत मिली और उसके बाद आज वह सदर बाजार थाने में पेश हुए। वहां उन से 6 घंटे तक पूछताछ की गई है । उन्हें दिल्ली नहीं छोड़ने का निर्देश दिया गया है।

इसे भी पढ़े- मंत्री पुत्र रेप केस मामलाः आरोपी रोहित जोशी को मिली अग्रिम जमानत, तीस हजारी कोर्ट ने की अर्जी मंजूर

Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट