कांग्रेस का ऐसा प्रदर्शन ना देखा ना सुना,महंगाई और बेरोजगारी का यह विरोध राजस्थान में नाटक से कम ना लगा

राजस्थान में केंद्र सरकार के खिलाफ महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस सरकार ने प्रदर्शन किया। जिन्हें पुलिस पकड़कर कुछ दूर ले गई, फिर सभी को छोड़ दिया गया। सारा नजारा किसी नाटक जैसा लग रहा था...

Sanjay Chaturvedi | Published : Aug 5, 2022 12:10 PM IST / Updated: Aug 05 2022, 05:42 PM IST

जयपुर. देश भर में आज कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया है।  महंगाई को लेकर किया जाने वाला यह प्रदर्शन राजस्थान में भी किया गया । राजस्थान के अलावा दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर का प्रदर्शन किया गया।  जिसमें काले कपड़े पहनकर कांग्रेसी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए और उसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया।  इस दौरान राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मुख्यमंत्री राजस्थान अशोक गहलोत समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूद रहे । जिन्हें पुलिस कुछ देर बाद उठाकर ले गई और उन्हें प्रदर्शन स्थल से कई किलोमीटर दूर ले जाकर छोड़ दिया।  इसी तरह का प्रदर्शन राजस्थान में भी देखने को मिला।  लेकिन यह प्रदर्शन कम एक नाटकीय घटनाक्रम ज्यादा लगा। 

 राजस्थान में इस तरह से हुआ प्रदर्शन
दरअसल राजस्थान में भी प्रदर्शन करने की तैयारी 2 दिन पहले ही शुरू कर दी गई थी । जयपुर में बड़ा प्रदर्शन रखा गया।  जयपुर में राजभवन घेरने की तैयारी कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने की थी । इससे पहले जयपुर के सिविल लाइंस फाटक के नजदीक कांग्रेसी कार्यकर्ता और नेता जमा हुए । उसके बाद कांग्रेस के ही मुख्यमंत्री के सरकारी आवास के निकट स्थित राजभवन तक पहुंचने की कोशिश की । लेकिन पुलिस ने रास्ता रोका।  इस दौरान कई कांग्रेसी सड़कों पर लोट गए।  बैरीकेट पर उछलने कूदने लगे । उसके बाद पुलिस की 3 बसें आई और इन बसों में भरकर कांग्रेसियों को दूसरी जगह ले जाकर छोड़ दिया गया।  कांग्रेस का यह प्रदर्शन नाटकीय अंदाज में चलता रहा। 

 दरअसल प्रदर्शन था तो महंगाई के खिलाफ, लेकिन असर नहीं कर सका क्योंकि वर्तमान में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है। कार्यकर्ता भी कांग्रेस के ही हैं, और जिस जगह धरना किया। वह जगह भी कांग्रेस की ही है, और पुलिस भी कांग्रेस की ही है। ऐसे में भाजपा के नेताओं का कहना है कि यह पूरा प्रदर्शन किसी नाटक की तरह लगा और किसी ड्रामा की तरह ही खत्म हो गया। इस प्रदर्शन के दौरान बारिश में लगातार जारी रही, जिस कारण बहुत से कांग्रेसी तो प्रदर्शन में शामिल ही नहीं हो सके।

यह भी पढ़े- लम्पी ने राजस्थान के गावों को बनाया मरघटः कल जिन गायों का दूध दुह रहे थे, आज उनकी लाशों को कौवे नोंच रहे

Share this article
click me!