
जयपुर. NDA से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम में भाजपा के दो दिग्गज नेताओं करोड़ी लाल मीणा और राजेंद्र राठौड़ के बीच में जो मुंह जोरी हुई उसके बाद सोशल मीडिया पर इनके वीडियो वायरल होने लगे हैं ।
इन वायरल वीडियो और फोटोस के बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और राजस्थान में गहलोत सरकार के नंबर दो माने जाने वाले गोविंद सिंह डोटासरा ने 4 लाइनें लिखी हैं ।
सोशल मीडिया में लिखी ये लाइनें
उन्होंने लिखा कि ..बने हैं सब कुर्सी के दावेदार ...उछाल कीचड़ कैसी ललकार... बढ़ रही है भाजपाई तकरार ....जनता से नहीं इन्हें कोई सरोकार....।
उन्होंने इस कार्यक्रम में हुई हुए झगड़े के बाद यह 4 लाइनें लिखी।
सांसद को पता चलते ही दिया जवाब
लेकिन जैसे ही इसका पता किरोड़ी लाल को चला तो उन्होंने टवीट की गई उनकी चार लाइन पर चार लाइन चिपका दी ।
उन्होंने लिखा कि आदरणीय... गोविंद सिंह डोटासरा आप कितने पानी में है , यह पता लगाने के लिए लक्ष्मणगढ़ में आपके घर के सामने भरे पानी में उतर कर देख लीजिए। इस पर भी नजर रखो कि जादूगर आपको नकारा कहेंगे या निकम्मा बताएंगे...।
गौरतलब है कि पहले भी किरोड़ी लाल मीणा और गोविंद सिंह डोटासरा आमने सामने हो चुके हैं। अब देखना यह होगा कि आज का यह कार्यक्रम जो स्वागत सत्कार के लिए रखा गया था उसमें जो जुबानी जंग हुई है, इस जंग के जिम्मेदार नेताओं को आलाकमान क्या सबक या सीख देता है....? सोशल मीडिया पर इन दोनों नेताओं की ट्वीट को कई बार रिट्वीट किया गया है।
यह भी पढ़े- द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम में राजस्थान के BJP नेता किरोड़ी लाल मीणा और राजेंद्र राठौड़ में तीखी बहस-Video
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।