
जयपुर (jaipur). राजस्थान की राजधानी में बने इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तस्करी का 2 मामला पकड़ा है। कस्टम विभाग ने एक यात्री से 346 ग्राम सोना बरामद किया। इसकी कीमत करीब 18 लाख रुपए बताई जा रही है। यात्री मस्कट से सोना लेकर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा था। वहीं, दूसरा व्यक्ति अपने साथ दो सूटकेस में ब्रांडेड सिगरेट भरकर ले आया था, जिसकी कीमत 6.5 लाख बताई जा रही है। दोनों सामान को जब्त करने के बाद कस्टम विभाग आगे की कार्रवाई करने में लगी है।
पहला केसः मीट कटाने की मशीन में छुपा कर लाया सोना
कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, एक यात्री मस्कट से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा था। चेकिंग के दौरान संदिग्ध लगने पर यात्री से पूछताछ की गई। वह संतोष पूर्वक जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद उसके सामान की बारीकी से जांच की गई। कस्टम एयर इंटेलिजेंस विंग ने यात्री के कब्जे से 346 ग्राम सोना बरामद किया। मीट कटर मशीन के आर्मेचर में सोना छुपाकर रखा गया था।
दूसरा केसः बैग में मिली ब्रांडेड सिगरेट के पैकेट
दूसरे केस में कस्टम डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने एयर अरेबिया की उड़ान संख्या G9436 से आने वाले एक यात्री को रोककर उसके सामान की जांच की। चेकिंग के दौरान उसका लगेज डाउटफुल लगा। कस्टम विभाग ने यात्री का बैग खोला, जिसमें 47200 नामक ब्रांडेड सिगरेट के कई पैकेट पाए थे। अनुमानित कीमत 6.50 लाख रुपए है। विभाग ने दोनों सामानों को जब्द कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
पहले भी पकड़ा चुके है कई स्मगलर
जयपुर एयरपोर्ट पर अरब देशों से स्मगलिंग करके सोना और ब्रांडेड सामान लाने का यह पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी कई बार यहां स्मगलर अलग- अलग तरीके से सोना लाते हुए पकड़ा चुके है। कई बार तो ये इस काम में अपनी जान तक की परवाह नहीं करते है, तो कई बार किसी मजबूरी में यह काम करने के लिए मान जाते है।
इसे भी पढ़े- गोल्ड की खदान बना जयपुर एयरपोर्टः बैग से मिली 2 करोड़ की ऐसी प्रेस मशीन, जिसके सच ने सबको किया हैरान
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।