उड़ते विमान की हवा में ही विंडशील्ड तेज आवाज के साथ तड़क गई, प्लेन में बैठे यात्रियों में मचा हड़कंप

दिल्ली से गुवाहाटी के लिए उड़ान भरने वाले प्लेन का बीच हवा में ही विंडशील्ड टूट गया। इस घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया। जयपुर में करानी पड़ गई इमरजेंसी लैंडिंग। विमान स्टाफ समेत 150 यात्री थे सवार। सभी सुरक्षित। 

जयपुर. राजधानी जयपुर में आज शाम एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़े अधिकारियों ने जब इस चीज का खुलासा किया तो हड़कंप मच गया।  सुरक्षित तरीके से विमान के लैंडिंग कराने के बाद उसमें सवार यात्रियों को दूसरे विमान की मदद से उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया। दरअसल गो फास्ट एयरलाइंस का एक विमान दिल्ली से उड़ान भर के गुवाहाटी जा रहा था, दिल्ली से उड़ान भरने के कुछ समय के बाद ही अचानक विमान के आगे  की विंडशील्ड तड़क गई । इसकी सूचना जैसे ही विमान में बैठे यात्रियों तक पहुंची तो वे डर गए। लेकिन इस दौरान पायलट और उनकी टीम ने आपा नहीं खोया । उन्होंने वापस विमान को दिल्ली की तरफ घुमा दिया। लेकिन परेशानियां अभी कम होने का नाम नहीं ले रही थी । विमान को दिल्ली में लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली क्योंकि दिल्ली में तेज बारिश जारी थी।


जयपुर में हुई इंमरजेंसी लैंडिंग 
इस दौरान शाम को विमान की इमरजेंसी लैंडिंग जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कराई गई । अचानक हुई इस लैंडिंग के कारण एयरपोर्ट प्रबंधन भी सकपका गया।  लेकिन पायलट और जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रबंधन के बीच कुछ ही देर में तालमेल बैठ गया और विमान को सुरक्षित इंटरनेशनल एयरपोर्ट जयपुर पर उतार लिया गया। बाद में जब यात्री विमान से बाहर आए तो पता चला कि विमान की एक विंडो का शीशा भी चटक गया था।

Latest Videos

दूसरी फ्लाइट से किया रवाना

कुछ देर यात्रियों को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ठहराया गया। पहले उनको बताया गया कि उन्हें 9:30 वाली उड़ान से गुवाहाटी के लिए रवाना किया जाएगा, लेकिन बाद में एयरलाइंस ने एक अन्य विमान का प्रबंध करते हुए 7:40 पर जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गुवाहाटी जाने वाले पैसेंजर को रवाना किया।

यह भी पढ़े- देवघर में पीएम की घोषणा पर अमल शुरू... बाद अब बोकारो से भी जल्द उड़ेंगी फ्लाइट, एक्टिव मोड में जिला प्रशासन

Share this article
click me!

Latest Videos

मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'