रीट की परीक्षा से पहले रेल से सफर करने वालों के लिए आवश्यक सूचना, रेलवे ने किए कुछ परिवर्तन, जानिए यहां

राजस्थान में यदि आप रेलवे का सफर करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है।क्योंकि रीट एग्जाम की भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रदेश रेल मंडल ने कुछ परिवर्तन किए है, जिससे की किसी को रेलवे सफर के समय असुविधा न हो। यात्रा से पहले आप भी इनको जान लीजिए।

जयपुर. राजस्थान में 2 दिन बाद जयपुर समेत प्रदेश भर में होने वाली रीट भर्ती परीक्षा को लेकर प्रशासन ने तो अपने स्तर पर तैयारी कर ही ली है, लेकिन रेलवे ने भी इस परीक्षा के लिए अतिरिक्त तैयारियां की है। रेलवे ने कुछ चुनिंदा ट्रेनों में 5 दिनों तक के लिए अस्थाई रूप से कोच बढ़ाएं हैं। 20 से लेकर 25 जुलाई तक के लिए इन ट्रेनों में इन कोचों को रखा जाएगा और उसके बाद वापस हटा दिया जाएगा। अगर आप रीट परीक्षा में ट्रेन से जाना चाहते हैं तो यह खबर आप जरूर पढ़ सकते हैं। गौरतलब है कि रीट से पहले नीट भर्ती परीक्षा में भी रेलवे ने आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनों में अस्थाई रूप से डब्बू की बढ़ोतरी की थी यह परीक्षा रविवार 17 जुलाई को आयोजित की गई थी। 

ट्रेनों में जोड़े गए एक्स्ट्रा डिब्बे

Latest Videos

परीक्षाओं के दौरान रेलवे पर पड़ने वाले अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए जयपुर ,दिल्ली ,जयपुर रेल सेवा में दो साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है । उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशी किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 14022/ 14021 जयपुर दिल्ली जयपुर रेल सेवा में यह अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। इन ट्रेनों में साधारण श्रेणी के दो डब्बे बढ़ाए गए हैं।

कुछ अन्य ट्रेनों में स्थाई तौर पर बढ़ाए गए अतिरिक्त कोच 
रेलवे की ओर से अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए चार अन्य ट्रेनों में स्थाई तौर पर कोच बढ़ाए गए हैं।  रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि करण ने बताया कि गाड़ी संख्या 19813 कोटा हिसार रेल सेवा में कोटा से 21 जुलाई से एक द्वितीय शयनयान श्रेणी और एक थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है । 

गाड़ी संख्या 19814 हिसार कोटा रेल सेवा में 22 जुलाई से एक द्वितीय शयनयान श्रेणी और एक थर्ड एसी का डब्बा अतिरिक्त लगाया गया है ,जो स्थाई तौर पर रहेगा । 

गाड़ी संख्या 19807 कोटा हिसार रेल सेवा में कोटा से 22 जुलाई से एक द्वितीय शयनयान श्रेणी और एक थर्ड एसी का डब्बा स्थाई तौर पर जोड़ा जा रहा है। 

 गाड़ी संख्या 19808 हिसार कोटा रेल सेवा में हिसार से 23 जुलाई से एक द्वितीय शयनयान श्रेणी और एक थर्ड एसी का डब्बा स्थाई रूप से जोड़ा जाएगा।  इस बढ़ोतरी के बाद इन रेल सेवा में सभी श्रेणी के डब्बे मिलाकर इनकी संख्या 24 हो जाएगी ।

शशि किरण ने बताया कि लगातार बढ़ रहे यात्री भार को देखते हुए कई ट्रेनों में इस तरह का फैसला लिया गया है।  इसके बावजूद भी यात्री भार काबू में नहीं रहता है तोकोचों की संख्या फिर से बढ़ाई जा सकती है।

यह भी पढ़े- राजस्थान में REETपरीक्षा से पहले सामने आई बड़ी खबरः 23 लाख रुपये लेकर पास करवाने वाले आरोपी ने किया सुसाइड

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina