गर्भवती पत्नी से जबरन सेक्स करता था पति, मना करने पर बन जाता जानवर, नतीजा-आने वाली खुशियां खत्म

Published : Sep 08, 2022, 01:34 PM ISTUpdated : Sep 08, 2022, 03:31 PM IST
 गर्भवती पत्नी से जबरन सेक्स करता था पति, मना करने पर बन जाता जानवर, नतीजा-आने वाली खुशियां खत्म

सार

राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। जहां एक बेरहम पति ने क्रूरता की सारी हदें कर दीं। आरोपी अपनी गर्भवती पत्नी से जबरन संबंध बनाने की जिद कर रहा था। पत्नी ने मना किया तो उसे पांच दिन तक लगातार पीटा, जिसके चलते बच्चे की पेट में ही मौत हो गई।  

जयपुर (राजस्थान). परिवार की कोई महिला गर्भवती होती है तो बड़े बुजुर्ग उसका ध्यान रखते हैं कि मां और बच्चा दोनो सेहतमंद और स्वस्थ रहें और इस पर भी जब पहला ही बच्चा होने को हो तो फिर तो देखभाल और ज्यादा बढ़ जाती है। लेकिन जयपुर में ऐसा नहीं हुआ। जयपुर में रहने वाली 25 साल की गर्भवती के साथ उसके पति ने जो किया वैसा तो जानवर तक नहीं करते। हैवान पेग्नेंट होने के बाद भी पत्नी से जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाना चाहता था। जबकि दर्ज के चलते महिला उसे इंकार किया था कि वह हम बिस्तर नहीं हो सकती।

बच्चे होने की खुशी में सहती रही पति का अत्याचार
 इतना ही नहीं पति इतना बेरहम निकला कि जब पत्नी को दर्द उठा तो उसे डॉक्टर के पास तक नहीं ले गया। पड़ोसियों ने अस्पताल में भर्ती कराया। वह तो अस्पताल में भर्ती रही, परिवार मिलने तक नहीं आया। इस बीच अस्पताल ने पुलिस को सूचना दी और अब पुलिस ने पर्चा बयान पर केस दर्ज किया है। जांच कर रही करधनी थाना पुलिस ने बताया कि कुछ महीने पहले ही पीडिता की शादी पूनम चंद नाम के व्यक्ति के साथ हुई है थी। शादी के चंद दिन ही कुछ सही रह सका लेकिन उसके बाद पति का बर्ताव बदलने लगा। पति ने शादी के कुछ महीनों बाद ही कई बार पीट दिया। माता पिता ने बेटी को समझाया कि बच्चा हो जाएगा तो सब सही हो जाएगा। बस बच्चे होने की आश में वह जानवर पति का कहर सहती रही।

जानवर पति ने गर्भवती पत्नी का सिर दीवार में दे मारा
 कुछ दिनों बाद पता चला कि गर्भवती है और खुशखबरी आने वाली है। लेकिन उसके बाद भी पति का बर्ताव नहीं बदला। फिर पीडिता ने पुलिस को बताया कि वह करीब पांच महीने की गर्भवती थी और पति ने साथ आने को कहा। उसने इंकार कर दिया तो पति ने पांच दिनों तक पीटा। मारपीट कर काम पर आते और फिर आते ही पीटते। उसके बाद पोर्च में पटक दिया तो पड़ोसियों ने खून से सनी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। अब पुलिस ने पति पूनम चंद्र, उसके माता पिता और परिवार के कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। उधर पीडिता का गर्भपात हो जाने से वह तनाव में है।


यह भी पढ़ें-हुस्न की हसीना से सावधान: जो Video कॉल पर बात करते-करते उतार देती कपड़े, एक राज के लिए सबकुछ करने को तैयार

यह भी पढ़ें-डॉक्टर और नर्स की ड्रर्टी कहानी: पति के इलाज के बहाने मिलते, फिर चेट पर दिखाते प्राइवेट पार्ट...अब ट्विस्ट

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची