टीना डाबी की बहन रिया को लेकर बड़ी खबर, सिर्फ 23 साल की उम्र में मिली अहम जिम्मेदारी

टीना डाबी की तरह उनकी बहन रिया डाबी भी सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं। रिया डाबी ने यूपीएससी 2021 के बैच में 15वां स्थान हासिल किया था। फिलहाल वो ट्रेनिंग में हैं। उन्हें अलवर जिले का असिस्टेंट कलेक्टर बनाया गया है। 

जयपुर. राजस्थान के जैसलमेर जिले की कलेक्टर टीना डाबी की छोटी बहन को राजस्थान सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। उन्हें अलवर शहर में डिप्टी कलेक्टर पोस्ट पर तैनात किया गया है। हाल ही में राजस्थान सरकार ने रिया समेत छह अफसरों को ट्रेनिंग के लिए जिले अलॉट किए हैं। रिया के साथ ही गौरव बुड़ानिया को भीलवाड़ा, जुलकर प्रतीक को गंगानगर, रवि कुमार को नागौर, सांलुखे गौरव चंद्रशेखर को भरतपुर और रिया डाबी को अलवर जिला दिया गया है। रिया डाबी को अलवर में बतौर असिस्टेंट कलेक्टर और एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट लगाया गया है। 

टॉप रैंक अफसरों में शामिल हैं रिया, सोशल मीडिया पर फेमस हस्ती 
अपनी बड़ी बहन टीना की तरह ही रिया डाबी भी आईएएस सलेक्शन में टॉप रैंक अफसर हैं। दिल्ली की रहने वाली रिया सिर्फ 23 साल की हैं और उन्हें अलवर जिले में डिप्टी कलेक्टर लगा दिया गया है। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद सरकार उनके लिए नया पद देखेंगी और संभव है कि उन्हें बेहद कम उम्र में किसी जिले का कलेक्टर बना दिया जाए। रिया डाबी ने यूपीएससी के एग्जाम में 15वीं रैंक हासिल की थी।  रिया को राजस्थान कैडर मिलने पर टीना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हें बधाई दी थी। क्योंकि टीना को भी राजस्थन कैडर मिला था और उसके बाद उन्हें अब जैसलमेर का कलेक्टर बनाया गया है।

Latest Videos

टीना डाबी यूपीएससी टॉपर हैं और अपनी दूसरी शादी को लेकर अभी बेहद चर्चा में रही हैं।  रिया और टीना दोनों अफसर बहनों ने कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम से की है। कॉलेज पूरा करने के बाद रिया ने सिविल सर्विस के लिए तैयारी करना शुरु कर दिया और साल 2021 में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में 15वां रैंक हासिल किया। 

सितम्बर महीने से संभालेगी रिया डिप्टी कलेक्टर का पद 
रिया समेत सभी अफसरों को फिलहाल उनके नए और पहले पद की तैयारी करने के लिए कहा गया है। सितम्बर महीने में उन्हें ये नया पद दिया जाएगा। रिया समेत सभी अफसरों को 1 सितंबर को डायरेक्टर जनरल एचसीएम रीपा में रिपोर्ट करने को कहा गया है। राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग के मुताबिक, वर्तमान में 2021 बैच में आए अफसर भी मसूरी में ट्रेनिंग में हैं।  जो 19 अगस्त तक उनकी ट्रेनिंग खत्म होगी।  इसके बाद 1 सितंबर को जयपुर में एचसीएम रीपा में रिपोर्ट करेंगे।

इसे भी पढे़ं- राजस्थान में लड़की को पेड़ से बांधकर जानवर जैसा अत्याचार, लोग बोले- प्रिंयका जी, यही है लड़की हूं लड़ सकती हूं

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News