जयपुर में ड्रेस खरीदकर लौट रहे डॉक्टर की दर्दनाक मौत, बच्चे रातभर मां से करते रहे नये कपड़ने पहनने की जिद

दौसा से जयपुर शॉपिंग करने आए डॉक्टर दोस्त, जयपुर में सरियों से भरे ट्रैक्टर में घुस गई कार। बीस एमएम मोटे सरिए सिर में जा घुसे, डॉक्टर की मौत, दूसरे की हालत बेहद गंभीर। डॉक्टर के छोटे बच्चे नई ड्रेस का इंतजार करते रहे, देर रात तक सोऐ नहीं..मां कहती रही सवेरे पहन लेना नई ड्रेस

जयपुर. राजस्थान के जयपुर शहर से देर रात बेहद ही दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। मिनी एसयूवी में सवार दो डॉक्टर दोस्तों में से एक की मौत हो गई और दूसरे की हालत बेहद ही गंभीर बनी हुई है। दोनो दोस्त दौसा जिले से जयपुर आए थे, रविवार शाम और रात के समय वापस लौट रहे थे। शॉपिंग करने और बच्चों के लिए कपडे़ खरीदने के बाद वे वापस जा रहे थे, लेकिन जयपुर की सीमा को भी पार नहीं कर सके। मौत ने उनका रास्ता रोक लिया। हादसे के बाद एक्सीडेंट का जिम्मेदार ट्रैक्टर चालक बीच सड़क वाहन छोड़कर भाग गया। हादसा देर रात करीब बारह बजे जयपुर शहर के घाटगेट क्षेत्र का है। पुलिस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सरियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में घुसी कार
हादसे की जांच कर रही थाना पूर्व पुलिस ने बताया कि कार में सवार डॉक्टर प्रवीण और डॉक्टर अमित दौसा जिले के रहने वाले थे। अमित दौसा के ही जिला अस्पताल में डॉक्टर थे और प्रवीण दौसा के नजदीक अलवर जिले में सरकारी अस्पताल में डेंटिस्ट थे। रविवार को जयपुर में हल्की बारिश के बाद मौसम सुहाना था। दोनो अपनी कार लेकर जयपुर घुमने और खरीदारी करने के लिए आए थे। जयपुर के मालवीय नगर में स्थित डब्ल्यू टीपी में खरीदारी की और बच्चों के लिए कपडे़ भी लिए थे। देर रात करीब बारह बजे घाटगेट होते हुए वापस दौसा के लिए जा रहे थें। इस दौरान घाटगेट पर आगे चल ही रही सरियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में कार जा घुसी।

Latest Videos

अंधेरे रास्तें में  ले जा रहा था ट्राली, बाहर निकली थी सरिया

एक्सीडेंट की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि जिस जगह हादसा हुआ उस जगह रोड लाइटें बंद थी। सरिये करीब पांच फीट तक बाहर निकले हुए थें। अंधेरे में पीड़ित कार ड्रायवर को सरिए नहीं दिखे। अचानक जब सरिये दिखे तो कार को मोड़ने की कोशिश भी की गई, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। पुलिस ने बताया कि कार चला रहे अमित की हालत गंभीर है। वहीं पास की सीट पर बैठे प्रवीण की मौत हो गई। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दौसा में जब दोनो परिवारों को इसकी जानकारी मिली तो बवाल मच गया। घर में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़े-  सीकर में दर्दनाक सड़क हादसाः कार को 300 मीटर घसीटते ले गई बस, 2 गाड़ियों के बीच पिचक गई ड्राइवर की बॉडी 

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts