वन विभाग की दृष्टि से ओझल हुई सृष्टिः जयपुर स्थित लॉयन सफारी से शेरनी गायब, खोजने में जुटीं 8 टीम

Published : Jul 26, 2022, 07:59 PM IST
वन विभाग की दृष्टि से ओझल हुई सृष्टिः जयपुर स्थित लॉयन सफारी से शेरनी गायब, खोजने में जुटीं 8 टीम

सार

जयपुर में आबादी के नजदीक स्थित लॉयन सफारी से शेरनी गायब होने से वन विभाग में मचा हड़कंप। 30 घंटे से आठ टीमें कर रही तलाश।  36 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली है लायन सफारी। विशेषज्ञों को किसी दुर्घटना की आशंका।  

जयपुर. जयपुर में दिल्ली रोड पर स्थित नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के एक क्षेत्र  3 साल की शेरनी सृष्टि गायब हो गई है।  सृष्टि को गायब हुए करीब 30 घंटे से ज्यादा का समय हो चुका है।  लेकिन उसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं जुटाई जा सकी है।  वन विभाग के अफसरों का कहना है कि 8 टीमें उसकी तलाश कर रही है  हर टीम में तीन से पांच मेंबर है।  शेरनी को कुछ समय पहले ही गुजरात से लाया गया था। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में स्थित लायन सफारी के बड़े हिस्से में उसे सर्च किया जा चुका है।  लेकिन वह नहीं मिली है ।  कार्यवाहक एसीएस रघुवीर मीणा ने बताया कि क्योंकि बरसात का मौसम है और जंगलों में वनस्पति बड़ी हो गई है। शेरनी सृष्टि का इलाका भी काफी बड़ा है। संभव है कि वह अपने इलाके में दूर तक चली गई है, और यह भी संभव है कि वह स्नेक बाइट का शिकार हो गई है। दोनों ही सूरत में उसे तलाशने का काम जोर-शोर से जारी है। 

आबादी के नजदीक स्थित है, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क 
नेशनल हाईवे दिल्ली पर जयपुर के नजदीक आमेर कुंडा के पास स्थित नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क आबादी क्षेत्र से ज्यादा दूर नहीं है। सबसे नजदीकी आबादी करीब 300 मीटर पर है। पार्क के नजदीक आमेर कस्बा ,कुकस कस्बा, कुंडा कस्बा जैसे बड़े आबादी क्षेत्र स्थित है। उधर रविवार शाम से लापता शेरनी सृष्टि के बारे में कस्बे के लोगों को भी जानकारी मिल चुकी है। गौरतलब है कि करीब 2 महीने पहले एक भालू भी नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से पिंजरा तोड़ कर निकल गया था । कई घंटों की मशक्कत के बाद वह कॉलोनी में दुबका हुआ मिला था। 

 वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सृष्टि को गुजरात के शक्करगढ़ से लाया गया था । अधिकारियों का कहना है कि इसकी बहुत अधिक संभावना है कि वह वन क्षेत्र में ही अंदर की ओर चली गई है , लेकिन अगर विपरीत दिशा में आबादी की तरफ जाती है तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।  फिलहाल सृष्टि की तलाश के लिए करीब 40 लोग काम में जुटे हुए हैं।

 

यह भी पढ़े- राजस्थान का पत्थर खान हादसाः हरमाड़ा की स्टोन माइन में काम कर रहे 2 मजदूरों की गई जान, वजह हैरान करने वाली

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट