राजस्थान में फैली खतरनाक बीमारी, 800 से ज्यादा मवेशियों की मौत, इंसान को भी सता रहा खतरा

राजस्थान के अलग-अलग जिलों में इस बीमारी को लेकर जांच पड़ताल करेगी। राजस्थान के कुछ जिलों में तो मवेशियों से बीमारी मनुष्यों तक में फैल रही है और उन्हें भी चर्म रोग की समस्या परेशान कर रही है। लम्पी वायरस कहा जाता है।

जयपुर. राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में मवेशियों में फैल रही अजीब बीमारी को लेकर राज्य सरकार की चिंता बढ़ गई हैं। इस बारे में अब दिल्ली तक सूचनाएं भेजी गई है और दिल्ली से केंद्र सरकार का एक विशेष दल राजस्थान में मवेशियों में फैली इस बीमारी की जांच पड़ताल के लिए आ रहा है।  बताया जा रहा है कि विशेष टीम आज शाम तक राजस्थान पहुंचेगी और उसके बाद राजस्थान के अलग-अलग जिलों में इस बीमारी को लेकर जांच पड़ताल करेगी। राजस्थान के कुछ जिलों में तो मवेशियों से बीमारी मनुष्यों तक में फैल रही है और उन्हें भी चर्म रोग की समस्या परेशान कर रही है। राजस्थान में विशेषकर नागौर, पाली ,चूरु ,झुंझुनू जैसे जिलों में यह बीमारी तेजी से फैल रही है।

सिक्के के आकार के निशान बनते हैं शरीर पर ,उनसे रिसता है खून 
बताया जा रहा है कि इस अजीबोगरीब बीमारी को लम्पी वायरस कहा जाता है।  इस बीमारी में मवेशियों खास तौर पर गायों में सिक्के के आकार के निशान उभरते हैं और कुछ दिन में वे फटने लगते हैं और उनसे लगातार खून रिसता है । ऐसे में तड़प तड़प कर मवेशियों की जान चली जाती है।  राजस्थान में इस बीमारी से पिछले 15 से 20 दिन के दौरान ही करीब 800 से ज्यादा मवेशी जान गवां चुके हैं।  इनमें से करीब 300 पाली और नागौर जिले से ही हैं। 

Latest Videos

सांसद ने केन्द्रीय मंत्री को लिखा था लेटर
इस बारे में नागौर जिले से सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी केंद्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्री डॉ संजीव बालियान को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है और मदद मांगी है। इसी जानकारी के बाद अब राजस्थान में एक विशेष दल पशुओं में फैल रही बीमारी को जांच पड़ताल के लिए आ रहा है।  केंद्र की ओर से आ रहे दल में कई पशु रोग चिकित्सक और डेयरी बंदोबस्त से जुड़े लोग होंगे।  यह लोग राजस्थान के करीब 6 से भी ज्यादा जिलों का दौरा करेंगे और उसके बाद इसी हफ्ते के अंत में रिपोर्ट तैयार कर केंद्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्री डॉ संजीव बालियान को सौंपेंगे।

रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
इस रिपोर्ट के आधार पर केंद्र सरकार आगामी बंदोबस्त करेगी। बताया जा रहा है कि राजस्थान के अलावा यह बीमारी बेहद तेजी से गुजरात राज्य में भी फैल रही है। वहां भी 20 दिन के दौरान करीब 1000 मवेशी दम तोड़ चुके हैं। पशुपालकों का कहना है कि यह बीमारी पशुओं से उन तक भी फैल रही है। उनके भी हाथों एवं पैरों पर चर्म रोग हो रहा है।  लाल रंग के चकत्ते पड़ रहे हैं और इसमें तेजी से खुजली होने के बाद खून रिसने लगता है। इस बीमारी के बारे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी जानकारी भेजी गई थी, लेकिन फिलहाल सरकार की ओर से कोई बड़ी मदद नहीं मिल सकी है।

इसे भी पढ़ें- 4 घंटे के ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने देखा हैरान करने वाला नजारा, जोधपुर में युवक के पेट ने निकले 63 सिक्के

Share this article
click me!

Latest Videos

'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस