राजस्थान के जयपुर में फिर एक डॉग से बर्बरता की खबर सामने आई है। जहां आरोपी ने डॉग की दोनो टांगे पकड़ कर सड़क पर पटक दिया। इस घटना के बाद पालतु की नाक की हड्डी और दांत टूट गए है। सामाजिक कार्यकर्ताओं की शिकायत के बाद आरोपी पर केस दर्ज कराया।
जयपुर. जोधपुर में 3 दिन पहले डॉक्टर के द्वारा अपनी कार से स्ट्रीट डॉग को खींचकर ले जाने का मामला सामने आया था। इस मामले में डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है ,उसकी कार जप्त हो गई है और साथ ही में जिस अस्पताल में डॉक्टर थे उन अस्पताल के इंचार्ज ने उन्हें कारण बताओ नोटिस दे दिया। डॉक्टर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है । लेकिन इसके बाद भी मूक पशुओं के साथ होने वाले अत्याचार कम नहीं हो रहे । जोधपुर के बाद अब जयपुर से एक वीडियो सामने आया है । जिसमें एक व्यक्ति स्ट्रीट डॉग को घुमा कर सड़क पर मारता हुआ दिखाई दे रहा है। इससे स्ट्रीट डॉग की नाक टूट गई उसके दांत टूट गए और अब उसकी हालत गंभीर है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता मरियम ने पुलिस से इसकी शिकायत की है और एफ आई आर दर्ज कराई है। साथ ही घायल स्ट्रीट डॉग को पशु चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
नशे की हालत में आरोपी ने डॉग के साथ की मारपीट
मामले की जांच जयपुर के गांधी नगर थाना पुलिस कर रही है f.i.r. के आधार पर गांधीनगर पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में आने वाले झालाना कच्ची बस्ती इलाके में एक युवक शराब के नशे में स्ट्रीट डॉग के साथ मारपीट करता हुआ दिखाई दे रहा है। उसने डॉग की पीछे से दोनो टांगे पकड़ी और उसे दो-तीन बार हवा में बुलाकर उसका चेहरा सड़क पर मार दिया। जिससे डॉग घायल हुआ है। उसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। डॉग को सड़क पर घसीटा भी गया और उसके वीडियो भी बनाए गए। यह वीडियो एक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
घटना पर बुधवार के दिन हुआ केस दर्ज
यह पूरा घटनाक्रम 2 से 3 दिन पुराना है। लेकिन इस मामले में आज दोपहर में गांधीनगर थाने में केस दर्ज करवाया गया है। अब पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है। उल्लेखनीय है कि करीब 5 महीने पहले जयपुर से इसी तरह का और ज्यादा सनसनीखेज मामला सामने आया था। जब जयपुर के कालवाड़ रोड इलाके में एक व्यक्ति ने 5 कुत्तों को गोली मार दी थी। इस दौरान तीन कुत्तों की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़े- लो आ गई रीट परीक्षा के रिजल्ट की डेट, काउंटडाउन हुआ शुरू, इस दिन जारी हो जाएगा रिजल्ट