लो आ गई रीट परीक्षा के रिजल्ट की डेट, काउंटडाउन हुआ शुरू, इस दिन जारी हो जाएगा रिजल्ट

Published : Sep 21, 2022, 06:45 PM ISTUpdated : Sep 21, 2022, 06:51 PM IST
लो आ गई रीट परीक्षा के रिजल्ट की डेट, काउंटडाउन हुआ शुरू, इस दिन जारी हो जाएगा रिजल्ट

सार

राजस्थान के युवा भावी शिक्षक जिसका इंतजार इतनी बेसब्री से कर रहे है। उसकी डेट आ गई है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रिजल्ट तैयार करने के बाद इसके फाइनल रिजल्ट अनाउंस करने की तैयारी कर ली है। रीट परीक्षा का परिणाम का काउंटडाउन शुरू हो गया है।

जयपुर. रीट परीक्षा के परिणाम का इंतजार प्रदेश सहित देश के लाखों अभ्यर्थी कर रहे हैं। इस परीक्षा में तय मापदंड पूरा करने पर ही अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती की मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। जिसे पास करने पर ही उनकी थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती की राह खुलेगी। प्रदेश की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा में सुर्खियां बटोरने के लिए ऐसे में कई लोग सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी भी प्रसारित कर रहे हैं। पर आज हम आपको वो तारीख बताने जा रहे हैं जो रीट परीक्षा परिणाम जारी होने की लगभग तय तिथि है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के विश्वसनयी सूत्रों से ये तिथि बाहर आई है। जिसके आधार पर रीट परिणाम का काउंटडाउन शुरू हो गया है।

19 अगस्त को जारी की गई थी आंसर की, 25 अगस्त तक मांगी गई थी आपत्ति
रीट परीक्षा 23 और 24 जुलाई को दो दिन तक हुई थी। जिसके बाद अगस्त में 19 तारीख को परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई थी। इस आंसर की पर 25 अगस्त तक आपत्ति मांगी गई थी। आपत्ति मिलने के बाद परिणाम को  दुरुस्त करने का काम किया गया। जो अब अंतिम चरण में है। जिसके आधार पर ही रीट परीक्षा के दोनों लेवल का परिणाम जारी होने की तिथि सामने आई है। 

इस तारीख को आ सकता है रीट परीक्षा का परीणाम
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने ये पहले ही तय कर दिया था कि रीट परीक्षा का परिणाम सितंबर महीने में ही आएगा। पर इसकी तिथि तय नहीं की गई थी। इसी के चलते लोग  परीक्षा परिणाम की तिथि को लेकर भ्रामक प्रचार कर रहे थे। पर अब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सूत्रों ने रीट परीक्षा परिणाम की लगभग तय तिथि बता दी है। जो इसी सप्ताह की है। सूत्रों की मानें तो शिक्षक भर्ती परीक्षा रीट के फर्स्ट व सैकंड लेवल का परिणाम 26 या 27 सितंबर को आ सकता है। यानी नवरात्र स्थापना पर मां दुर्गा के आगमन के साथ ही अभ्यर्थियों का रीट परीक्षा का इंतजार खत्म हो सकता है। 

जनवरी- फरवरी में होगी मुख्य परीक्षा
गौरतलब है कि शिक्षक भर्ती के लिए अभ्यर्थियों पहली बार दो परीक्षा देनी होगी। रीट परीक्षा में तय मापदंड पूरा करने वालों के लिए जनवरी या फरवरी महीने में मुख्य परीक्षा होगी। जिसमें मेरिट में जगह पाने वाले अभ्यर्थी ही थर्ड ग्रेड शिक्षक के तौर पर नियुक्त होंगे।

यह भी पढ़े- राजस्थान में मौसम के ताजा हालः प्रदेश में जमकर बरसे मेघ, गुरुवार के दिन भी होगी जोरदार बारिश

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची