राजस्थान में मौसम के ताजा हालः प्रदेश में जमकर बरसे मेघ, गुरुवार के दिन भी होगी जोरदार बारिश

राजस्थान में बुधवार के दिन जोरदार बारिश हुई। वहीं जयपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने इसके लिए अलर्ट जारी किया। जिसके अनुसार प्रदेश में अगले 24 घंटे में जोरदार बारिश होने की संभावना जाहिर की है। जानिए अपने जिले का ताजा हाल।

Sanjay Chaturvedi | Published : Sep 21, 2022 12:50 PM IST / Updated: Sep 21 2022, 07:50 PM IST

जयपुर. राजस्थान में भारी से अतिभारी बारिश का दौर फिर लौट रहा है। प्रदेश में गुरुवार से ही कई जिलों में तूफानी बरसात शुरू हो जाएगी। जो मेघगर्जन व बिजली की चमक के साथ झमाझम बरसेगी। मानसून की विदाई के बीच ये बारिश पश्चिमी विक्षोभ के सक्रीय होने से होगी। जिसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने ताजा जानकारी जारी की है। रिपोर्ट के अनुसार बंगाल की खाड़ी व उड़ीसा के तट पर एक और कम दबाव का क्षेत्र यानी लो प्रेशर एरिया बना है। जो आने वाले 24 से घंटों में उड़ीसा व उत्तरी छत्तीसगढ़ की तरफ पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर आगे बढऩे की संभावना है। इस तंत्र के प्रभाव से आगामी चार-पांच दिन पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है। जिसका सबसे ज्यादा असर भरतपुर व कोटा संभाग में देखने केा मिलेगा। जहां दो दिनों तक  भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।

इन संभागों में हेागी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार नए मौसमी तंत्र का असर पूर्वी राजस्थान में ही ज्यादा रहेगा। जहां चार से पांच दिन तक भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन  के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। पूर्वी संभागों में भी भरतपुर व कोटा संभाग में बरसात की गतिविधियां ज्यादा होने की संभावना है, जहां 22 व 23 सितंबर को एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश
मौसम विभाग के अनुसार मानसून पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर से भी विदा हो गया है। पर नए मौसमी तंत्र से पश्चिमी राजस्थान के भी कुछ जिलों में बारिश होगी। जो मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ हल्की गति से होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की रिपोर्ट के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के श्री गंगानगर, हनुमानगढ़, पूर्वी बीकानेर, नागौर व चूरू जिलों में 22 से 24 सितंबर तक कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।

आज कई जिलों में हुई बारिश
इससे पहले बरसात का असर राजस्थान में बुधवार को भी देखने को मिला। मौसम विभाग ने प्रदेश के जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, टोंक, सीकर, नागौर बूंदी,कोटा,बारां,झुंझुनू, चूरू,चित्तौडगढ़़ जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे  मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बरसात का तात्कालिक अलर्ट जारी किया था। जिसके बाद सीकर, जयपुर, अलवर सहित कई जिलों के अलग- अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली। जिससे निचले इलाकों में पानी भी भर गया।

यह भी पढ़े- वाल्मिकी टाईगर रिजर्व में बाघ की दहशतः फिर एक किसान को बनाया शिकार, लोगों में आक्रोश व दहशत

Share this article
click me!