मौत के वो 20 सेकंड: युवक के ऊपर से गुजरी सुपरफास्ट ट्रेन, Video में देखें चमत्कार

राजस्थान के दौसा जिले से एक चमत्कारिक घटना सामने आई है। जहां एक शख्स के ऊपर पूरी ट्रेन गुजर गई पर उसको एक खरोंच तक नहीं आई। जिंदगी और मौत के बीच फंसे इस वीडियो को जिसने भी देखा उसका दिल दहल गया।
 

दौसा. राजस्थान के दौसा जिले से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां ट्रेन में चढ़ते समय अचानक एक युवक का पैर फिसल गया। ऐसे में वह ट्रेन में चढ़ने की बजाय प्लेटफार्म पर गिर गया। और ट्रेन के पहियों की तरफ जाने लगा। करीब 1 सेकंड बाद वह पटरी के साइड में हो गया। यह हादसा आसपास के लोगों ने होते हुए देख लिया। ऐसे में तुरंत ट्रेन में सवार लोगों ने चेन खींच दी। जिससे कि ट्रेन रुक गई और युवक को बाहर निकाल लिया गया।

युवक ने जैसे ही ट्रेन में चढ़ा और हो गया हादसा
दरअसल, दौसा शहर का ही रहने वाला युवक यश जयपुर के एक प्राइवेट कॉलेज में बीसीए की पढ़ाई कर रहा है। ऐसे में वह कॉलेज की फीस जमा करवाने के लिए अपने पिता से पैसे लेकर जयपुर जा रहा था। ऐसे में उसने दौसा स्टेशन से जयपुर की तरफ जाने वाली सुपर फास्ट ट्रेन की टिकट कटवाई थी। लेकिन ट्रेन चलने के बाद वह स्टेशन पर पहुंचा था। इसी कारण उसने चलती ट्रेन पकड़ लेने की कोशिश की। जिसके कारण यह हादसा हुआ। मामले में यश को शरीर पर केवल हल्की चोट ही आई है। 

Latest Videos

ट्रेन पकड़ने की हड़बड़ी में ऊपर से गुजरी मौत
यश ने इस मामले के बारे में बताते हुए कहा कि अचानक जब उसका पैर फिसला तो उसे एक बार तो लगा कि आज उसकी मौत आ गई है। लेकिन इसके बाद उसने अपनी आंखें बंद कर ली और पटरियों के साइड में गिरने के बाद उसे पता ही नहीं रहा कि उसके साथ हुआ क्या है। वह तो केवल आंखें बंद करके बैठा हुआ था। जब ट्रेन रुकने की आवाजाही तो तब उसने आंख खोली तो पता चला कि आज वह जिंदा है। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें-10 साल की बेटी के सामने मां से हैवानियत, मासूम चीखी तो मुंह दबा दिया, आरोपी बोला-मुंह खोला तो अगला नंबर तेरा
 

देखिए जिदगी और मौत के बीच का वो खतरनाक वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता