राजस्थान में MBBS स्टूडेंट ने सुंदर सपना पूरा कर किया सुसाइड, मौत से जस्ट पहले कर गया एक और काम

Published : Jul 09, 2022, 05:16 PM IST
 राजस्थान में MBBS स्टूडेंट ने सुंदर सपना पूरा कर किया सुसाइड, मौत से जस्ट पहले कर गया एक और काम

सार

राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल के मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में एक थर्ड ईयर के स्टूडेंट ने आज सुबह फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने मरने के लिए बेडशीट को काटकर फंदा बनाया था। 

जयपुर. राजस्थान के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज एसएमएस मैडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलना किसी सुंदर सपने से कम नहीं है। लेकिन ऐसा सुंदर सपना भी किसी को तोड़ जाए और वह दुनिया छोड़ जाए,  ऐसा आज हुआ है। हिमाचल प्रदेश के बड़े कपड़ा कारोबारी के बेटे को आज सवेरे हॉस्टल में लटका हुआ पाया गया। जब उसके दोस्त फोन करते रहे और उसने फोन नहीं उठाया तो वे उसके रूम में पहुंचे।  खिड़की से झांक कर देखा कि वह फंदे से लटका हुआ है । उसने बेडशीट को काटकर फंदा बनाया और उसके बाद अपनी जान दे दी।  सिर्फ 25 साल के बेटे की मौत के बारे में पुलिस ने छात्र के परिजनों को सही सूचना भी नहीं दी है कि पुलिस अफसरों का कहना है कि उनके पिता को यह बोलकर बुलाया गया है कि बेटे की हालत कुछ गंभीर है।  मामले की जांच s.m.s. थाना पुलिस कर रही है।  

थर्ड ईयर का छात्र था अमन
 sms थाने के थाना अधिकारी अरुण कुमार डोलिया ने बताया कि  25  साल का था। वह एमबीबीएस थर्ड ईयर 2019 बैच का छात्र था।  उसके रूम से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वह मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित कोठारी हॉस्टल के एक कमरे में रह रहा था  । देर रात करीब 11:30 बजे तक वह अपने दोस्तों के साथ था।  उसके  बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया था।  कुछ देर बाद उसने अपना सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिया। आज सवेरे जब वह क्लास में नहीं आया तो उसके दोस्तों ने फोन किया । पता चला कि उसका फोन कई बार बजने के बाद भी पिक नहीं हो रहा । उसके दोस्त दौड़ते हुए उसके कमरे तक गई तो उसने दरवाजा नहीं खोला बाद में खिड़की से झांक कर देखा तो पाया कि वह फंदे से लटका हुआ है । 

पिता हिमाचल प्रदेश में बड़े कपड़ा कारोबारी
इसकी सूचना पुलिस को दी गई एवं मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन को इसकी जानकारी दी गई।  पुलिस ने बताया कि अमन के पिता प्रीतम हिमाचल प्रदेश में बड़े कपड़ा कारोबारी है।  कपड़ा कारोबार के अलावा उनके तीन चार और बिजनेस हैं।  उनको फिलहाल यही बताया गया है कि अचानक बेटे की तबीयत खराब हो गई और उसकी हालत कुछ गंभीर है । वहां से परिवार रवाना हो गया है।  देर शाम तक परिवार जयपुर पहुंचेगा उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।  फिलहाल अमन के शव को  s.m.s. अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है।

यह भी पढ़ें-बेटी दिखने में खूबसूरत...लेकिन साजिश रची खौफनाक, प्यार में पागल हुई तो पिता के सीने पर गोली चलवा दी

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी