राजस्थान में MBBS स्टूडेंट ने सुंदर सपना पूरा कर किया सुसाइड, मौत से जस्ट पहले कर गया एक और काम

राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल के मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में एक थर्ड ईयर के स्टूडेंट ने आज सुबह फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने मरने के लिए बेडशीट को काटकर फंदा बनाया था। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 9, 2022 11:46 AM IST

जयपुर. राजस्थान के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज एसएमएस मैडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलना किसी सुंदर सपने से कम नहीं है। लेकिन ऐसा सुंदर सपना भी किसी को तोड़ जाए और वह दुनिया छोड़ जाए,  ऐसा आज हुआ है। हिमाचल प्रदेश के बड़े कपड़ा कारोबारी के बेटे को आज सवेरे हॉस्टल में लटका हुआ पाया गया। जब उसके दोस्त फोन करते रहे और उसने फोन नहीं उठाया तो वे उसके रूम में पहुंचे।  खिड़की से झांक कर देखा कि वह फंदे से लटका हुआ है । उसने बेडशीट को काटकर फंदा बनाया और उसके बाद अपनी जान दे दी।  सिर्फ 25 साल के बेटे की मौत के बारे में पुलिस ने छात्र के परिजनों को सही सूचना भी नहीं दी है कि पुलिस अफसरों का कहना है कि उनके पिता को यह बोलकर बुलाया गया है कि बेटे की हालत कुछ गंभीर है।  मामले की जांच s.m.s. थाना पुलिस कर रही है।  

थर्ड ईयर का छात्र था अमन
 sms थाने के थाना अधिकारी अरुण कुमार डोलिया ने बताया कि  25  साल का था। वह एमबीबीएस थर्ड ईयर 2019 बैच का छात्र था।  उसके रूम से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वह मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित कोठारी हॉस्टल के एक कमरे में रह रहा था  । देर रात करीब 11:30 बजे तक वह अपने दोस्तों के साथ था।  उसके  बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया था।  कुछ देर बाद उसने अपना सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिया। आज सवेरे जब वह क्लास में नहीं आया तो उसके दोस्तों ने फोन किया । पता चला कि उसका फोन कई बार बजने के बाद भी पिक नहीं हो रहा । उसके दोस्त दौड़ते हुए उसके कमरे तक गई तो उसने दरवाजा नहीं खोला बाद में खिड़की से झांक कर देखा तो पाया कि वह फंदे से लटका हुआ है । 

Latest Videos

पिता हिमाचल प्रदेश में बड़े कपड़ा कारोबारी
इसकी सूचना पुलिस को दी गई एवं मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन को इसकी जानकारी दी गई।  पुलिस ने बताया कि अमन के पिता प्रीतम हिमाचल प्रदेश में बड़े कपड़ा कारोबारी है।  कपड़ा कारोबार के अलावा उनके तीन चार और बिजनेस हैं।  उनको फिलहाल यही बताया गया है कि अचानक बेटे की तबीयत खराब हो गई और उसकी हालत कुछ गंभीर है । वहां से परिवार रवाना हो गया है।  देर शाम तक परिवार जयपुर पहुंचेगा उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।  फिलहाल अमन के शव को  s.m.s. अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है।

यह भी पढ़ें-बेटी दिखने में खूबसूरत...लेकिन साजिश रची खौफनाक, प्यार में पागल हुई तो पिता के सीने पर गोली चलवा दी

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut