मां-मां करते 4th फ्लोर पर पहुंची मासूम, उसने भी लाडली को गोद में उठाना चाहा, इसके बाद थम गई सांसे...

राजस्थान के जयपुर से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां मंगलवार 1 नवंबर के दिन एक मासूम की 4 माले की बिल्डिंग से गिरने के कारण मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद पीड़ित की मां की हालत बिगड़ी हुई है। जिसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। 

Sanjay Chaturvedi | Published : Nov 2, 2022 6:29 AM IST / Updated: Nov 02 2022, 12:58 PM IST

जयपुर. डेढ़ साल की बेटी को कमर में लटकाए मां ने कपड़ों की बाल्टी उठाई और चौथी मंजिल पर जा पहुंची। छत पर कपड़े सुखाने से पहले पांच साल की बेटी को कहा था कि मैं वापस आ रही हूं, तू नीचे ही ठहरना। लेकिन मासूम लाड़ो मां मां करती हुई कब छत पर आ गई मां को पता ही नहीं चला। छत पर जब मां की गोद में आने के लिए रोने लगी तो मां ने गोद में लेना चाहा। लेकिन बच्ची का पैर फिसल गया। वह डोली लांघती हुई मां के सामने ही चौथी मंजिल से नीचे जा गिरी। सड़क पर भीड़ लग गई और उपर छत पर मां अचेत हो गई। लोगों ने दोनो को संभाला, अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन कुछ घंटो के बाद बेटी की मौत हो गई। मामला जयपुर शहर का है। विद्याधर नगर थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। 

पिता काम पर गए, मां ऊपर कपड़े सुखाने गई
पुलिस ने बताया कि एक ब्लॉक कॉलोनी में रहने वाला शाहरुख ई रिक्शा चलाता है। कल यानि मंगलवार के दिन वह काम पर चला गया था। बेटी पत्नी, डेढ़ साल की बेटी और पांच साल की बेटी आलिया थी। पत्नी ने दिन में कपड़े धोए और सुखाए के लिए चौथी मंजिल पर छत पर चली गई। जाने से पहले डेढ़ साल की बेटी को गोद में ले लिया। आलिया भी मां की गोद में आने के जिद करने लगी तो मां ने उसे समझााया और कहा कि नीचे आकर उसके लिए खाना बनाएगी। लेकिन मासूम बच्ची कब मां मां करती हुई मां के पीछे चौथी मंजिल तक आ गई मां को पता ही नहीं चला।

Latest Videos

मां की गोद की जगह कुदरत ने लिखा कुछ और
उसने मां की गोद में आने की जिद की तो बेटी को रोता देख मां ने उसे गोद में उठाने की कोशिश की। लेकिन कुदरत ने आलिया के लिए मां की गोद नहीं कफन चुन रखा था। आलिया का संतुलन बिगड़ा, वह छत से गिरी और बिजली के तारों में अटक गई। उसे जोरदार करंट आया। उसके बाद वह सीधे सड़क पर आ गिरी। सिर फट गया। मां दो घंटे तक अस्पताल में उसे लेकर बैठी रही, इलाज चलता रहा और बेटी मां मां करती रही। लेकिन कुछ देर में आलिया का सब्र टूट गया और उसकी मौत हो गई। उसकी मां की हालत इस घटना के बाद से खराब है। वह बेजान है। बार बार सुध खो रही है। पिता और परिवार के अन्य लोग भी सदमे में हैं।

यह भी पढ़े- राजस्थान में घर से बाहर गया था पूरा परिवार, लौटते ही उड़ गए होश...चीखते हुए पुलिस के पास भागे

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'