मिस टीन इंटरनेशनल कॉम्पीटीशन का फिनाले होगा दिल्ली में, भारत को एक्सप्लोर करने निकली सुंदरियां जयपुर में रूकी

दिल्ली में होगा मिस टीन इंटरनेशनल कॉम्पीटीशन का फाइनल। 19 देशों की सुदंरियों ने जयपुर में डाला डेरा। 30 जुलाई के दिन होने वाले फिनाले को इस बार इंडिया होस्ट कर रहा है। फाइनल का प्रमोशन करने के लिए राजस्थान के जयपुर शहर पहुंची शो की पार्टिशिपेंट्स। 

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 27, 2022 6:43 AM IST

जयपुर. मिस टीन इंटरनेशनल कॉम्पीटीशन इस बार भारत में होगा। कॉम्पटीशन का फाइनल दिल्ली में आयोजित करने की तैयारी की जा रही है। लेकिन इससे पहले भारत आई 19 देशों की सुंदरियां ने पूरे भारत को एक्सप्लोर करना शुरु कर दिया है। भारत के प्रमुख शहरों में इन सुंदरियों ने इस कॉम्पटीशन को प्रमोट करना शुरु कर दिया है। आयोजकों की ओर से किए जा रहे इस प्रमोशन के तहत ही ये टीन गर्ल्स तीन दिन प्रदेश में रहेंगी और सुंदर शहरों में प्रमोशन में शामिल होंगी। फिलहाल ये टीम जयपुर में है। 

Latest Videos

ये देश हो रहे हैं शामिल 
भारत से इस कार्यक्रम में राशि परसरामपुरा शामिल हो रही हैं। राशि के अलावा  पेजेंट में नीदरलैंड, मेक्सिको, वियतनाम,  मंगोलिया, इंडोनेशिया, थाईलैंड, पुर्तगाल,  सर्बिया, फिलीपींस, बोत्सवाना, नामीबिया, बेल्जियम, नेपाल, दक्षिणअफ्रीका, कंबोडिया, कनाडा, यूएसए की लड़कियां शामिल हो रही हैं। 

शनिवार को दिल्ली में होगा फाइनल
ब्यूटी पेजेंट मिस टीन इंटरनेशन प्रोग्राम का आयोजन करने वाले आयोजकों ने बताया कि 30 जुलाई को दिल्ली में ग्रांड फिनाले होगा। इसमें चुनी जाने वाली टीन मिस टीन इंटरनेशन घोषित की जाएगी। पेजेंट के आयोजक निखिल आनंद ने बताया कि 2018 से से ग्लामानंद ग्रुप इस पेजेंट का आयोजन कर रहा है। पेजेंट में शामिल होने वाली लड़कियां तीन दिनों तक जयपुर में रहेगी और जयपुर में अलग अलग कार्यक्रम में शामिल होंगी।

आरुषि ढोलकिया बनीं थी मिस टीन इंटरनेशन, 29 साल का रिकॉर्ड तोड़ा था 
आयोजकों की ओर से निखिल ने बताया कि 29 साल में ऐसा एक बार हुआ है कि मिस टीन का ताज भारत के सिर आया है। साल 2019 में आयोजित हुए इस आयोजन में आरुषि ढोलकिया को मिस टीन इंटरनेशनल टाइटल से नवाजा गया था। फिर कोरोना के चलते दो साल तक यह आयोजन रद्द कर दिया गया। अब दो साल के बाद ये आयोजन फिर से किया जा रहा है।

यह भी पढ़े- हर घर तिरंगा अभियान: केंद्र ने 'फ्लैग कोड' में क्या बदलाव किया, कैसे सफल होगा कैंपन, जानें पूरी प्लानिंग

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma