दिल्ली में महिला पहलवान के यौन शोषण की चिंगारी पहुंची राजस्थान, ओलंपियन कृष्णा पूनिया धरने पर बैठी

Published : Jan 19, 2023, 03:22 PM ISTUpdated : Jan 19, 2023, 03:31 PM IST
दिल्ली में महिला पहलवान के यौन शोषण की चिंगारी पहुंची राजस्थान, ओलंपियन कृष्णा पूनिया धरने पर बैठी

सार

दिल्ली के जंतर-मंतर में पहलवान धरने पर बैठे है। कारण है कुश्ती महासंघ के प्रेसिडेंट के ऊपर योन शोषण का आरोप लगा हुआ है। अब इसकी चिंगारी राजस्थान तक पहुंच चुकी है और ओलंपिक खिलाड़ी कृष्णा पूनिया के  साथ कुछ अन्य लोग धरने पर बैठ गए है।

जयपुर (jaipur). दिल्ली के जंतर मंतर पहलवानों के धरने का आज दूसरा दिन है। दो महिला रेसलर ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। इन आरोपों के बाद सुनवाई नहीं होने पर बुधवार से यह धरना शुरू हुआ है। आज धरने का दूसरा दिन है। इस धरने प्रदर्शन की आग आज राजस्थान तक पहुंच गई है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में ओलंपियन कृष्णा पूनिया और अन्य कुछ लोग धरने पर बैठ गए हैं। बृजभूषण शरण सिंह अध्यक्ष होने के साथ ही बीजेपी से सांसद भी हैं।

देश-विदेश के नामी पहलवान बैठे हैं धरने पर, सिंर ने दी आरोपो पर सफाई
दिल्ली में आज जंतर मंतर पर देश विदेश में नामी तीस से भी ज्यादा बड़े पहलवान धरने पर हैं। इन नामों में बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, आसू मलिक,  साक्षी मलिक, सत्यव्रत कादियान, अंतिम पंघाल, रवि दहिया, दीपक पूनिया, संगीता फोगाट, सरिता मोर, सोनम मलिक समेत कई बड़े नाम हैं। बृजभूषण शरण सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। वहीं इन आरोपों में सिंह का कहना है कि यह सब उन्हें फंसाने के लिए किया जा रहा है। अगर कुछ भी साबित होता है तो वे फांसी पर लटकने तक को तैयार हैं।

धरने की चिंगारी पहुंची राजस्थान
उधर दिल्ली में चल रहे इस प्रदर्शन के बाद अब जयपुर में भी प्रदर्शन शुरू हो गया है। जयपुर में ओलंपियन कृष्णा पूनिया जयपुर के सेंटर में स्थित स्टेच्यू सर्किल पर धरने पर बैठ गई हैं। उनका कहना है कि खेल को गंदा किया जा रहा है। यह सही नहीं है। इतने गंभीर आरोप लगने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होना शरम की बात है। पूनिंया राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद की अध्यक्ष भी हैं। उनका कहना है कि कार्रवाई होना बेहद जरुरी हैं । अपनी मांगों को लेकर वे धरने पर बैठी हैं। उनका कहना है कि हम हमारे पहलवान भाई बहनों के साथ हैं। जब तक उनको न्याय नहीं मिलेगा हमारा विरोध जारी रहेगा। इस बीच बताया जा रहा है कि दिल्ली में बैठे पहलवानों के एक दल को खेल मंत्रालय ने बातचीत के लिए बुलाया है।

यह भी पढ़े-बढ़ती जा रही यौन उत्पीड़न के आरोपी WFI अध्यक्ष बृजभूषण की परेशानी, खेल मंत्री को फोन कर दी सफाई

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज