T-20 वर्ल्ड कप पर सट्टा लगाने वाले सटोरिए ने पुलिस के साथ किया बड़ा खेला, अब लटक रही सस्पेंशन की तलवार

राजस्थान मे बेहद ही चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सटोरिए ने पुलिस को इस कदर बेवकूफ बनाया कि अब उनके ऊपर संस्पेंड होने का खतरा मंडराने लगा है। पूरा वाकया जयपुर जिले का है। आरोपी की तलाश में पूरे जिले की पुलिस लगी है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Nov 9, 2022 12:08 PM IST / Updated: Nov 09 2022, 05:45 PM IST

जयपुर (jaipur). 20 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप जारी है। जयपुर में जयपुर पुलिस ने क्रिकेट पर सट्टा लगाने वाले को गिरफ्तार किया लेकिन उनमें से एक कटोरिया पुलिस को इतना जबरदस्त बेवकूफ बना गया कि अब पुलिस वालों पर सस्पेंशन की तलवार लटक रही है। पूरे शहर में उसकी तलाश की जा रही है। उससे ताल्लुक करने वाले हर व्यक्ति के पास पुलिस वाले जा रहे हैं ताकि उसकी जांच पड़ताल की जा सके । उसकी तलाश की जा सके ,लेकिन वह गायब है । यह पूरा घटनाक्रम जयपुर के मुहाना थाना क्षेत्र का है ।

थाने से फरार हो गया आरोपी सटोरिया
दरअसल मुहाना थाना पुलिस ने पिछले मैच में क्रिकेट पर सट्टा लगाने के दौरान 6 सटोरियों को पकड़ा था । उनके पास से करोड़ों रुपयों का हिसाब किताब मिला था।  साथ ही मोबाइल फोन , लैपटॉप और अन्य उपकरण मिले थे।  इन आरोपियों में हरीश, पवन , बटकी की समेत अन्य आरोपी शामिल हैं।  इन सभी को 4 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था इनके पास से बड़ी मात्रा में कैश भी बरामद किया गया था। इनसे पूछताछ के आधार पर पुलिस ने हरीश नाम के एक और आरोपी को पकड़ा था। लेकिन वह आरोपी थाने से फरार हो गया।

पुलिस ने एफआईआर में नाम किया दर्ज
पेशेवर सटोरिया हरीश जब पुलिस की गिरफ्त में आया तो उसने पुलिस को बताया कि उसके साथियों ने सट्टा खेला था उसने नहीं खेला था।  लेकिन पुलिस ने f.i.r. में उसका नाम दर्ज कर लिया था।  अन्य सटोरियों को कोर्ट में पेश करने से पहले पुलिस मेडिकल कराने लेकर गई थी। लेकिन हरीश बाद में पकड़ा गया था इसलिए उसका बाद में मेडिकल कराया जाना था।

मेडिकल कराने के समय मौका देख वहां से भागा
जिस जांच अधिकारी के पास मामला था उस जांच अधिकारी ने हरीश को खुद ही मेडिकल कराने के लिए भेज दिया।  उसका मोबाइल फोन  कार की चाबी समेत अन्य सामान जांच अधिकारी ने अपने पास रख लिया था। लेकिन जब हरीश को मेडिकल के लिए भेजा गया तो वापस लौट कर नहीं आया। काफी देर तक जब वह नहीं लौटा तो पुलिस वाले अस्पताल में, उसके बाद उसके घर गए।  तो पता चला घर पर ताला लगा हुआ है। वह परिवार समेत फरार हो गया। 

अब इस पूरे मामले में जयपुर पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही हरीश को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।  लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।  यह लापरवाही किस कारण की गई है पूरे मामले को लेकर भी गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है।

Share this article
click me!