राजस्थान में 14 मई को पेपर लीक के कारण कैंसल हुई राजस्थान कांस्टेबल भर्ती का पेपर बुधवार हुई प्रेस वार्ता में फाइनल कर दिया गया है कि यह 2 जुलाई 2022 को ही आयोजित की जाएगी।
जयपुर प्रदेश में राजस्थान पुलिस द्वारा 14 मई को दूसरी पारी में आयोजित की गई कॉन्स्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा अब दुबारा 2 जुलाई को आयोजित की जायेगी। उल्लेखनीय है कि 13 से 16 मई तक कांस्टेबल के 4 हजार 588 पदों के लिए आयोजित की गई लिखित परीक्षा में 14 मई की दूसरी पारी के पेपर को अपरिहार्य कारणवश निरस्त कर दिया गया था।
प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक होगी परीक्षा अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड बिनीता ठाकुर ने बताया कि कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 की 14 मई 2022 को दूसरी पारी में आयोजित लिखित परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थियों की दुबारा लिखित परीक्षा 2 जुलाई को प्रातःकाल 8 बजे से 10 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों को प्रातः 7 बजे से पूर्व परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जायेगा। प्रातः 7 बजे के बाद किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
बिनीता ठाकुर ने बताया कि इस परीक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किये गए हैं। परीक्षा के लिए 25 जिलों में 292 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। दुबारा आयोजित की जा रही इस परीक्षा में 1 लाख 72 हजार परीक्षार्थी भाग ले सकेगें। अभ्यार्थियों के परीक्षा केंद्र की जानकारी शीघ्र ही राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
पेपर लीक करने वाले अब तक 20 से ज्यादा गिरफ्तार
गौरतलब है कि परीक्षा से पहले जयपुर के सेंटर से पेपर लीक हो गया था। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक करीब 20 लोगों को पकड़ा है। इन लोगों में वे लोग भी शामिल है जिन्होंने पेपर लीक करने के बाद उसे सॉल्व करने के लिए अपने यहां जगह दी थी । जिस सेंटर से पेपर लीक हुआ था उस सेंटर से पुलिस इंस्पेक्टर को भी पकड़ा गया है।