हरियाणा और राजस्थान से सटे मेवात में पुलिस का सबसे बड़ा धमाका, हजारों की संख्या में मोबाइल-सिम किए ब्लॉक

Published : Nov 17, 2022, 01:57 PM IST
हरियाणा और राजस्थान से सटे मेवात में पुलिस का सबसे बड़ा धमाका, हजारों की संख्या में मोबाइल-सिम किए ब्लॉक

सार

मेवात में ऑनलाइन ठगी के तरीकों से रुपए ठगने वाली सैंकड़ों गैंग, यहीं से बैठे बैठे पूरे देश में करते हैं शिकार। अब उनको रोकने के लिए पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 58 हजार सिम कार्ड और 70 हजार मोबाइल के आईएमईआई नंबर किए ब्लाक।

भरतपुर (bharatpur).राजस्थान पुलिस ने  इस बार बड़ा धमाका किया है। राजस्थान और हरियाणा दोनो राज्यों से सटे मेवात इलाकों में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। मेवात क्षेत्र में ठगने वाली हजारों गैंग हैं। पूरे देश में यहीं से बैठे बैठे मोबाइल फोन के जरिए शिकार होते हैं। पहली बार पुलिस ने करीब 58 हजार से ज्यादा मोबाइल नंबर और करीब 70 हजार मोबाइल फोन के आईएमईआई नंबर ब्लॉक किए हैं। करीब एक से डेढ़ महीने के दौरान लिए गए इस एक्शन के चलते लोगों के करीब तीस से पैंतीस लाख रुपए भी ठगने से बचाए गए हैं।

एक्टिव है ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह
भरतपुर के एसपी श्याम सिंह ने बताया कि धौलपुर और भरतपुर की सीमा क्षेत्र में मेवात इलाका है। यहां पर गावों में ठगों की इतनी गैंग हैं कि पूछिए ही मत....। हमने कई सप्ताह स्टडी की और उसके बाद ऐसे नंबर तलाशे जो कई बार ठगी के मामलों में काम आ रहे थे। ये लोग यहीं से बैठे बैठे असम, उडीसा एवं पश्चिम बंगाल राज्य से फर्जी दस्तावेजों पर एक्टिवेट 58 हजार 991 मोबाईल फोन सिम कार्ड एवं इनमें प्रयुक्त 69 हजार 599 मोबाईल फोन आईएमईआई नम्बरों का उपयोग कर रहे थे। साइबर टीमों और लोकल पुलिस की मदद से इन सभी को ब्लॉक कर दिया गया है। लेकिन यह भी सच है कि कई ठगों ने फिर से नए नंबरों से ये सब काम शुरु कर दिए हैं।

31 केस दर्ज, 40 आरोपी पकड़ाए, फिर भी कई ठग एक्टिव
एसपी ने बताया कि 31 केस फाइल हुए हैं और करीब चालीस से ज्यादा अरेस्ट किए गए हैं। इनमें पास से दर्जनों फोन, सिम, मोबाइल एसेसरिज, डाटा कार्ड, पैन कार्ड, आधार , करीब दो लाख कैश, बोलेरो और अन्य गाड़ियों और भी बहुत सामान बरामद किया गया है। सिमें ब्लॉक होने से करीब तीस लाख रुपए से भी ज्यादा बचाए गए हैं। इनमें से आधा पैसा तो कैश वापस लौटा दिया गया है, बाकि पैसा भी रिवर्ट प्रोसेस में है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची