राजस्थान की राजनीति है या सब्जी मंडी, सियासी घमासान पर पायलट चुप, पर उनके गुट के नेता ने दिया सनसनीखेज बयान

राजस्थान में रविवार से सियासी घमासान जारी है। जिसके चलते हुए कांग्रेस पार्टी के नेताओं के बीच आंतरिक कलह खुलकर सामने आई। इसके बाद आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी है। हर नेता किसी को कुछ भी बोल रहा है, अब पायलट गुट के माने जाने वाले नेता ने गहलोत खेमें के नेता को दलाल कह दिया। 

जयपुर. राजस्थान की राजनीति में अभी तक भी सब कुछ सही नहीं हुआ है। पिछले पांच दिन में हालात ये हो गए हैं सीएम अशोग गहलोत खेमे के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलेट गुट के नेताओं ने एक दूसरे गुट के नेताओं के खिलाफ बदजुबानी अभी तक भी जारी है। गहलोत खेमे के नेताओं को कभी डोकरा कहा जा रहा है तो कभी दलाल। गहलोत खेमे के नेताओं का भी कहना है कि अमित शाह की गोद में बैठने वाले को सीएम नहीं बना सकते। इस बयानबाजी के बीच अब सचिन पायलेट गुट के नेता, विधायक वेद प्रकाश साोलंकी का बयान सामने आया हैं। गहलोत गुट के बेहद करीबी नेता को उन्होनें बिना नाम लिए दलाल बोला है। बीती रात उन्होनें मीडिया के सामने ये बयान दिए हैं। गौरतलब है कि फिलहाल सीएम गहलोत और  सचिन पायलेट दोनो नेता दिल्ली में ही हैं। 

आलाकमान हमारा सब कुछ, वह जो करेगा सब सही 
पायलट गुट से माने जाने वाले मंत्री मुरारी लाल मीणा और विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने इशारों में अपने बयान दाग दिए। सोलंकी ने बुधवार रात को कहा कि जो लोग कांग्रेस को कमजोर करने का काम कर रहे हैं उनका चेहरा और चरित्र सामने आ गया है। हमें आलाकमान में पूरा विश्वास है।  वह जो फैसला लेंगे राजस्थान के हित में होगा।  सोलंकी ने कहा कि हमें आलाकमान में पूरी आस्था है। वहीं गहलोत के करीबी कांग्रेस नेता और आरटीडीसी के चैयरमेन धर्मेंद्र राठौड़ को लेकर किए गए एक सवाल पर उन्होंने कहा कि वह एक दलाल है और बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए दलाली का काम करते हैं। 

Latest Videos

हाईकमान के खिलाफ नही की बगावत
सोलंकी से पहले मंत्री मुरारीलाल ने भी जयपुर में एक पीसी की थी और इस पीसी में कहा था कि हमने आलाकमान के खिलाफ किसी तरह की कोई बगावत नहीं की है। हांलाकि रविवार को जो गहलोत गुट के मंत्रियों ने कांग्रेस के हाईकमान नेताओं के साथ किया, उनका जो अनादर किया वह सही नहीं है। उनके आदेशों की तौहीन कराना बेहद गलत है और माफी लायक नहीं हैं।
 
इससे पहले रणवीर सिंह गुढा , यूडीएच मिनिस्टर को डोकरा कह चुके हैं। उनमें दिमाग नहीं है कह चुके हैं। इस बयानबाजी पर यूडीएच मिनिस्टर शांति धारीवाल ने तो यहां तक कहा कि हम उन्हें और उनके बयानों को सीरियसली नहीं लेते।

यह भी पढ़े- राजस्थान में सियासी तमाशे का हो सकता है अंत: देर रात सीएम अशोक गहलोत पहुंचे दिल्ली, बोले-पार्टी आज संकट में है

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी