राजस्थान मौसम के हालः प्रदेश में 22 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानिए अपने क्षेत्र के ताजा हाल

राजस्थान में मानसून लगातार मेहरबान बना हुआ है। प्रदेश में लगातार बारिश जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार 11 अगस्त यानि आज 22 जिलों में भारी बरसात, तो शुक्रवार को 10 जिलों में अतिभारी व 15 में बादलों के मेहरबान रहने का अलर्ट जारी किया है।

जयपुर. राजस्थान में भारी के बाद अब फिर अतिभारी बारिश होगी। जो पूर्वी राजस्थान के साथ पश्चिमी राजस्थान में होगी। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर संभाग में अनेक स्थानों और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर में कुछ स्थानों पर आज हल्की से भारी तथा कल भारी से अति भारी बारिश होगी। इसे लेकर मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके मुताबिक आज प्रदेश के 22 जिलों भारी तथा कल 10 जिलों में अति भारी व 15 जिलों में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ भारी बारिश संभव है।

गुरुवार यानि आज होगी भारी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आज राजस्थान के 22 जिलों में भारी बरसात होने की संभावना है। रिपोर्ट में जारी येलो अलर्ट के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान के अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़,़ धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़ , झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ,़ राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही व उदयपुर तथा पश्चिमी राजस्थान के चूरू, हनुमानगढ़, पाली तथा श्रीगंगानगर में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।

Latest Videos

कल यानि शुक्रवार को यहां भारी से अतिभारी बरसात
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश में भारी के साथ अति भारी बारिश होगी। इस दौरान पूर्वी राजस्थान के अजमेर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सिरोही व उदयपुर तथा पश्चिमी राजस्थान के जालौर, जोधपुर, नागौर व पाली जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ भारी से अति भारी बरसात हो सकती है। वहीं, पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़,़ दौसा, जयपुर, झुंझुनंू, सीकर व टोंक तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर व श्री गंगानगर में भारी बारिश की पूरी संभावना है।

फलौदी में 38.8 डिग्री पारा
इधर, पश्चिमी राजस्थान में कई जिलों में कुछ दिनों से थमी बरसात से पारा फिर चढ़ गया है। बुधवार को सबसे ज्यादा तापमान जोधपुर के फलौदी में 38.8 डिग्री दर्ज हुआ। जबकि हनुमानगढ़ के संगरिया भी अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री रिकॉर्ड हुआ।

यह भी पढ़े- राजौरी में आर्मी कैम्प पर आतंकी हमला, दोनों तरफ से भीषण गोलीबारी में 2 आतंकवादी ढेर, 3 जवान शहीद, 5 घायल

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा