दिल्ली में नए रंग रूप में नजर आए सचिन पायलट, सोशल मीडिया में किया पोस्ट, यूज़र बोले वाह... जच रहे हो

Published : Oct 18, 2022, 07:43 PM IST
दिल्ली में नए रंग रूप में नजर आए सचिन पायलट, सोशल मीडिया में किया पोस्ट, यूज़र बोले वाह... जच रहे हो

सार

राजस्थान के पूर्व उपसीएम इन दिनों दिल्ली में है। मंगलवार के दिन वे अपनी आर्मी की सिख रेजिमेंट में पहुंचे जहां से अपनी वर्दी की फोटो सोशल मीडिया में अपलोड की। जिसे देखने के बाद वहां के यूजर की रिएक्शन आ रहे है। उनके इस लुक को देखकर लोगो ने कहा कि आप जच रहे हैं।

जयपुर. पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट पिछले 2 दिन से दिल्ली में है। मंगलवार 18 अक्टूंबर के दिन भी वह दिल्ली में ही थे और वहां आज उन्होंने अपनी रेजिमेंट का रुख किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी पिक्चर डाली जिसमें पायलट काले रंग की मिलट्री यूनिफॉर्म में दिख रहे हैं। यह यूनिफार्म सिख रेजीमेंट की है। पायलट पिछले 1 साल से सिख रेजीमेंट से जुड़े हुए हैं।  इस सिख रेजीमेंट का कार्यालय दिल्ली के कैंट में स्थित है। सचिन पायलट ने साल 2012 में टेरिटोरियल आर्मी पर्सन के रूप में सेना ज्वाइन की थी। 2012 में वे सेंट्रल में मिनिस्टर थे। इस दौरान उन्हें यह पोस्ट मिली थी। पिछले साल दिसंबर में पायलट को कैप्टन की पोस्ट पर प्रमोशन मिला था।

दिल्ली जाने पर अपनी रेजिमेंट जरूर विजिट करते है
सचिन पायलट जब भी दिल्ली जाते हैं वह वहां कैंट में स्थित सिख रेजीमेंट के अपनी यूनिट में जरूर जाते हैं। आज भी दोपहर में भी अपनी यूनिट में गये। वहां उन्होंने कुछ समय बिताया और वह स्टाफ और अपने साथियों से बातचीत की। उसके बाद वे निकल गए। रेजिमेंट से  जाने से पहले उन्होंने अपनी वर्दी चेंज की। गौरतलब है कि कल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए हुए चुनाव में भी उन्होंने दिल्ली में ही मतदान किया था। सचिन पायलट कभी कभार इस रूप में दिखते हैं और उसके बाद वे सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हैं। आज भी उन्होंने ऐसा ही किया।

यूजर्स ने किए इंटरेस्टिंग कमेंट
उनकी पोस्ट पर यूजर्स ने कहा कि आप जच रहे हैं। गौरतलब है कि राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की कुर्सी के लिए लगातार वाक युद्ध जारी है। कोई ना कोई नेता हर रोज मुख्यमंत्री पद की कुर्सी के लिए बयानबाजी जरूर करता है, फिर चाहे यह कांग्रेस का नेता हो या बीजेपी का। लगातार बयानबाजी जारी है। लेकिन इन बयानबाजी के बीच में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुजरात में है और वे वहां विधानसभा चुनाव की प्लानिंग शुरू कर चुके हैं।

यह भी पढ़े- Dhanteras पर 4.50 लाख परिवारों का PM Modi कराएंगे मध्य प्रदेश में गृह प्रवेश, जानिए किसको मिला दीपावली पर घर

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर