सार
बीटीआई ग्राउंड में कार्यक्रम के लिए लोगों तक पहुंचने की तैयारी चल रही है। लाभार्थियों में सतना जिले के निवासी, जनपद और ग्राम पंचायत शामिल हैं। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि व ग्रामीण भी शामिल होंगे।
Dhanteras 2022 PM Gift: इस दीवाली के पहले धनतेरस पर मध्य प्रदेश के साढ़े चार लाख परिवारों को नया आशियाना मिलने वाला है। पीएम मोदी इन परिवारों के नए आशियाने का गृह प्रवेश कराएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के सतना जिले में धनतेरस पर प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के 4.50 लाख लाभार्थियों के गृह प्रवेश में भाग लेंगे।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनें हैं आवास
सतना जिले में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी साढ़े चार लाख परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनें घरों में गृह प्रवेश कराएंगे। मुख्यमंत्री ने बैठक में आगामी कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में जानकारी मांगी। बीटीआई ग्राउंड में कार्यक्रम के लिए लोगों तक पहुंचने की तैयारी चल रही है। लाभार्थियों में सतना जिले के निवासी, जनपद और ग्राम पंचायत शामिल हैं। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि व ग्रामीण भी शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर रहे हैं तैयारी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सतना में होने वाले गृह प्रवेश कार्यक्रम की तैयारियां की कमान संभाले हुए हैं। पीएम मोदी द्वारा कराए जाने वाले इस गृह प्रवेश कार्यक्रम के लिए एमपी सरकार पहले से ही तैयारियों में जुटी हुई है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में पहले पीएमएवाई के तहत हर महीने 20,000-25,000 घरों का निर्माण किया गया लेकिन अब यह संख्या एक लाख प्रति माह हो गई है। आवासों को बनाने में तेजी आए इसलिए निर्माण कार्य के लिए 9000 महिलाओं सहित 51 हजार राजमिस्त्रियों को प्रशिक्षित किया गया है। श्री चौहान ने बताया कि पीएम आवास योजना के तहत 10,000 करोड़ रुपये की वित्तीय व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के हाथों होने वाला गृह प्रवेश कार्यक्रम इस दिवाली पर लोगों के लिए खास और यादगार बनाने की कोशिश की जा रही है।
लाभार्थियों से रंगोली बनाने व दीये जलाने की अपील
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएमएवाई के लाभार्थियों से रंगोली बनाने और दीये जलाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जिला, जनपद और ग्राम स्तर पर हर जगह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। पांच दिवसीय प्रकाश पर्व धनतेरस से शुरू होता है जो 22 अक्टूबर को पड़ रहा है।
मुनादी कराकर लोगों को बताया जा रहा
मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने बताया कि कार्यक्रम में लोगों को आमंत्रित करने के लिए गांव-गांव मुनादी कराने का आदेश दिया गया है। अधिकारी 'डोंडी' (ढोल की थाप) द्वारा कार्यक्रम के बारे में जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी गृह प्रवेश करने वाले कुछ लाभार्थियों से बातचीत भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
दिल्ली दंगों के आरोपी जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद को दिल्ली हाईकोर्ट ने जमानत देने से किया इनकार