राजस्थान में इस कदर बढ़ रहा क्राइम: BJP अध्यक्ष के बंगले के बाहर कारोबारी पर चढ़ा दी कार, देखिए शॉकिंग वीडियो

जयपुर में रंगदारी और वसूली के मामले बढ़ते जा रहे हैं। दिल्ली मुंबई और अन्य बड़े राज्यों की तरह कारोबारियों से रंगदारी वसूलने के लिए उनको टारगेट किया जा रहा है। रंगदारी नहीं देने पर जानलेवा हमले हो रहे हैं।

जयपुर (राजस्थान). जयपुर में रंगदारी और वसूली के मामले बढ़ते जा रहे हैं। दिल्ली मुंबई और अन्य बड़े राज्यों की तरह कारोबारियों से रंगदारी वसूलने के लिए उनको टारगेट किया जा रहा है। रंगदारी नहीं देने पर जानलेवा हमले हो रहे हैं। फिर शहर की चाहे सबसे पॉश कॉलोनियां ही क्यों नहीं हो, गुंडे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। डेढ मिनट का एक सीसीटीवी वीडियो आप देखेंगे तो इापका इसका अंदाजा लग जाएगा कि जयपुर में कारोबारी कितने सुरक्षित हैं। श्याम नगर पुलिस ने इस केस को दर्ज कर लिया है और अब एक आरोपी को भी हिरासत में लेने की खबर है। 

ट्रेवेल्स कारोबारी पर हमला, स्कोर्पियो को अन्य गाड़ियों से घेरा, भाई को पटककर गाड़ी चढ़ा दी
दरअसल, जयपुर के श्याम नगर थाना क्षेत्र में एक पॉश कॉलोनी में शुक्रवार दोपहर का यह पूरा घटनाक्रम है। राजस्थान के सबसे बड़े बस अड्डे जयपुर के सिंधी कैंप बस अड्डे के नजदीक ट्रैवेल्स का काम करने वाले योगेश यादव को टारगेट किया गया है। योगेश अपनी स्कोर्पियो से शुक्रवार दोपहर घर लौट रहे थे। योगेश के घर के एक बंगला छोड़कर ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का बंगला है। योगेश के घर के बाहर ही उसकी स्कोर्पिया को कुछ कारों और एक बोलेरो ने आगे पीछे से घेर लिया। उसके बाद योगेश को बाहर निकालकर उस पर हमला कर दिया। उसके भाई को स्कोर्पियो से बाहर खींचा और सड़क पर पटककर उस पर बोलेरो चढ़ा दी। उसकी जान तो बच गई लेकिन हालत गंभीर है। 

Latest Videos

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना, परिवार सदमे में... घर से बाहर निकलना ही बंद कर दिया
इस हमले के बाद परिवार सदमे मे है। योगेश यादव ने बताया कि पिता करीब पैंतीस साल से इस कारोबार में हैं। कभी कभार छोटे मोटे विवाद होते रहे हैं, लेकिन इतना बड़ा हमला कभी नहीं हुआ। कुछ दिन से कुछ लोग रुपए मांगने और सबक सिखाने को लेकर धमका रहे थें पता नहीं था कि हमला कर ही देंगे। पुलिस ने देर रात केस दर्ज किया है। आज सवेरे एक आरोपी को हिरासत में भी लिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश