
जयपुर. रक्षाबंधन पर 14 साल की गौरी खुश थी, ग्यारह साल के भाई के लिए राखी खरीदकर लाई थी। खुशी का कारण था कि भाई ने कहा था इस बार सरप्राइज गिफ्ट है दीदी तेरे लिए। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। गौरी के घर में अब रक्षाबंधन नहीं मनेगा। उसका एकलौता भाई आज सवेरे पानी के होद में मृत मिला। उसके साथ ही उसका बचपन का दोस्त भी डूबा था। दोनो के शव जब घर लाए गए तो कोहराम मच गया। पूरी कॉलोनी में शायह ही कोई ऐसा हो जिसकी आंखें नम नहीं हुई हो। घटना जयपुर के कानोता थाना क्षेत्र में स्थित अमर विहार कॉलोनी की है।
सोमवार दोपहर खेलने निकले थे दोनो दोस्त
दरअसल अमर विहार कॉलोनी में रहने वाला दस साल का आशु और ग्यारह साल का उसका खास दोस्त चंदन सोमवार, 8 अगस्त की दोपहर करीब तीन बजे घर से निकले थे। माता पिता को कहकर गए थे कि बस अभी आ रहे हैं, बाहर ही खेल रहे हैं। दोनो के घर आमने सामने ही हैं। परिवार को भी लगा हर रोज की तरह कुछ देर खेलकर लौट आएंगे। लेकिन आज ऐसा नहीं हुआ। कुछ घंटे तक नहीं लौटे तो परिवार ने तलाश करना शुरु किया।
रात भर तलाश करते रहे परिवार के लोग
दोनों मासूमों को परिवार वालों के तलाश के बाद भी नहीं मिलें तो शाम होते होते पुलिस भी उनको खोजने में साथ हो गई। पूरी रात सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया, तब मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे किसी ने पुलिस को बताया कि अमर विहार कॉलोनी के नजदीक ही एक खाली प्लॉट में दो बच्चों की लाशें पड़ी हैं। पुलिस पहुंची तो वहीं दिखा जिसका डर था। आशु और चंदन की लाश पानी के होद में डूबी थी। पुलिस ने बताया कि खाली प्लॉट के नजदीक ही करीब चार से पांच फीट गहरा एक गड्ढा था। उसमें बारिश का पानी भरा था और दलदल हो गई थी। दोनो बच्चे उसमें डूब गए। दोनो के शवों के बारे में जब परिजनों को बताया तो दोनो की माएं बेसुध हो गई। दोनो के शवों को एक साथ अंतिम संस्कार करने की तैयारी की जा रही है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।