राजस्थान में सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे या सचिन पायलट में कौन सबसे ज्यादा फेमस है। जिसकी 2023 में विधानसभा चुनाव में दावेदारी पक्की हो सकती है। वहीं कांटें की टक्कर के बीच इस नेता ने जीत दर्ज की है।
जयपुर. सोशल मीडिया.... ये दो शब्द अगर सही से मैनेज हो जाएं तो चुनाव तक जीता ले जा सकते हैं। सोशल मीडिया की पावर अब नेता जानने लगे हैं और तेजी से सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म मौजूदगी दर्शाने लगे हैं। सोशल मीडिया के जरिए मीटिंग तक मैनेज होने लगी हैं। सोशल मीडिया की बात आज इसलिए क्योंकि राजस्थान में अगले साल चुनाव होने वलो हैं। विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेता चुनावी मोड पर आ चुके हैं। सभाएं, विरोध, धरने शुरु हो गए हैं। राजस्थान में अब भी सीधी टक्कर कांग्रेस और बीजेपी में ही मानी जा रही है। इस दोनो पार्टियों के दिग्गज नेताओं यानि गहलोत और वसुंधरा राजे में से राजस्थान में कौन ताकतवर होगा, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा....। लेकिन सोशल मीडिया ने जवाब दे दिया है कि दोनो नेताओं में से ज्यादा ताकतवर और जनता की पहली पसंद कौन है?
पूर्व सीएम राजे से पीछे चल रहे हैं वर्तमान सीएम गहलोत
वर्तमान में सोशल मीडिया के सबसे प्रबल माध्यम ट्वीटर पर मौजद रहना और ब्लू टिक मिलना बड़ी बात है। लड़ाई राजस्थान के पूर्व और वर्तमान सीएम में हैं। पूर्व सीएम राजे ने अपना टिव्टर अकाउंट साल 2013 में बनाया था और वर्तमान में उनके 48 लाख फोलोअर हैं। सीएम अशोक गहलोत ने अपना टिवटर अकाउंट साल 2011 में बनाया था लेकिन उनके फोलोअर की संख्या राजे से कम है। उनके करीब 42 लाख फोलोअर हैं। इस जंग में सचिन पायलेट को नहीं भूला जा सकता। उनके फोलोअर की संख्या 41 लाख है और उन्होनें अपना अकाउंट दोनो नेताओं के बाद यानि साल 2014 में बनाया था।
बेनीवाल, पूनिया और डोटासरा दूसरी लाइन में
प्रमुख नेताओं के अलावा सांसद हनुमान बेनीवाल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी इस सूची में शामिल हैं। लेकिन ये तीनो नेता दूसरी लाइन के हैं। डोटासरा सोशल मीडिया पर बयानबाजी को लेकर फेमस हैं। उनके करीब तेरह लाख फॉलोअर हैं। उनके प्रतिद्वंदी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के फोलोअर की संख्या करीब चार लाख 89 हजार है। वहीं आरएलपी से सांसद और कद्दावर नेता हनुमान बेनीवाल के फोलोअर की संख्या आठ लाख नब्बे हजार से ज्यादा है। उनके फोलोअर तेजी से बढ़ रहे हैं।
बात पार्टी की करें तो पार्टियों का ये हाल है राजस्थान में
भाजपा और कांग्रेस की बात करें तो दोनो पार्टियों की मौजूदगी भी सोशल मीडिया पर है लेकिन उनके फॉलोअर में जमीन आसपास का फर्क है। राजस्थान भाजपा के ट्विटर पर 8 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं तो पीसीसी राजस्थान के फॉलोअर्स की संख्या करीब पौने तीन लाख है। फोलोअर के मामले में कांग्रेस, भाजपा से काफी पीछे चल रही है।
यह भी पढ़े- बदहवास हालात में मिली नाबालिग की आपबीती सुन आंखे हो गई नम, पढ़िए पूरी कहानी