ये है वो जानवर, जिसने दिवाली पर 4 बच्चों को कर दिया अनाथ, मां को दी ऐसी भयानक मौत, कांप गया कलेजा

जयपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पड़ोसी ने एक महिला की बेरहमी से हत्या कर मार डाला। आरोपी ने जरा सी बात पर चार बच्चों से उनकी मां को छीनकर अनाथ कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Oct 26, 2022 4:58 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में 45 वर्षीय कलावती देवी की हत्या के मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।  उसने महज गाली देने में ही कलावती देवी को मौत के घाट उतार दिया था।  बस्सी थाना पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।  हत्या करने के बाद वह गुजरात भाग गया था । पुलिस ने जाल बिछाकर उसे जयपुर बुलाया और जयपुर में बगरू टोल के नजदीक उसे पकड़ लिया । हत्या की यह वारदात 20 अक्टूबर को बस्सी थाना क्षेत्र में हुई थी ।

पति-पत्नी दोनों अलग अलग रहते थे
बस्सी पुलिस ने बताया कि बिहारी पुरा गांव में रहने वाली कलावती देवी को किसी व्यक्ति ने जान से मार दिया था।  कलादेवी अपने ननिहाल में पिछले 10 सालों से रह रही थी । उसका उसके पति से तलाक का मुकदमा चल रहा था । पति के साथ ही 4 बच्चे भी रह रहे थे । कलावती गांव में अपने खेत पर बने एक कमरे में अकेली रहती थी । वहीं पास ही मजदूरी करने वाला पिंटू अक्सर वहां से गुजरता था । वह कला देवी के खेत से होकर गुजरता था तो कलादेवी उसे गालियां देती थी।

Latest Videos

दिवाली से पहले घर की लक्ष्मी को हमेशा के लिए किया विदा
 20 अक्टूबर को भी सवेरे यही हुआ पिंटू कलावती के खेत से होता हुआ मजदूरी करने के लिए जा रहा था।  इस दौरान कलावती खेत पर काम कर रही थी । खेत पर काम करने के दौरान कलावती ने पिंटू से गाली गलौज की।  पिंटू गुस्से में था।  उसने कलावती को बुरी तरह पीटा । पास ही पडे पत्थर से उसके सिर पर दे मारा । कलावती बचने के लिए अपने कमरे में घुस गई तो पिंटू मोटा पत्थर लेकर कमरे में चला गया और कलावती का सिर पीस दिया । उसके बाद वह बस पकड़कर गुजरात में अपने रिश्तेदारों के यहां चला गया । बस्सी पुलिस ने जांच पड़ताल की तो कुछ लोगों से पूछताछ के बाद पता चला कि वह गुजरात के लिए रवाना हुआ है ।

पुलिस ने यूं किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा
बस्सी पुलिस की टीम गुजरात पहुंची तो वहां पिंटू का भाई मिला।  उसने बताया कि वह कुछ देर पहले ही दूसरे रिश्तेदार के यहां चला गया।  पुलिस ने पिंटू के भाई पर दबाव बनाया और उसे जयपुर भेजने के लिए कहा । आखिर पुलिस की रणनीति काम आई और पिंटू काम की तलाश में वापस जयपुर आया और पुलिस ने उसे जयपुर में घुसते ही बगरू टोल के नजदीक बस से नीचे उतार लिया।  उसने इस पूरे हत्याकांड का खुलासा किया।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
गोवर्धन पूजा के दिन भूलकर भी न करें ये गलतियां, बढ़ सकती हैं परेशानियां । Govardhan Puja
दुबई में बुर्ज खलीफा से अनोखे अंदाज में विश की गई दिवाली, हिंदी में दिया गया मैसेज
Bhai Dooj 2024 Tilak: भाई को तिलक करते समय दूज पर इन चीजों का रखें ध्यान
LPG Price: दिवाली के बाद फिर लगा झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें अब कितने में मिलेगा?