ये है वो जानवर, जिसने दिवाली पर 4 बच्चों को कर दिया अनाथ, मां को दी ऐसी भयानक मौत, कांप गया कलेजा

Published : Oct 26, 2022, 10:28 AM IST
  ये है वो जानवर, जिसने दिवाली पर 4 बच्चों को कर दिया अनाथ, मां को दी ऐसी भयानक मौत, कांप गया कलेजा

सार

जयपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पड़ोसी ने एक महिला की बेरहमी से हत्या कर मार डाला। आरोपी ने जरा सी बात पर चार बच्चों से उनकी मां को छीनकर अनाथ कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जयपुर. राजधानी जयपुर में 45 वर्षीय कलावती देवी की हत्या के मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।  उसने महज गाली देने में ही कलावती देवी को मौत के घाट उतार दिया था।  बस्सी थाना पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।  हत्या करने के बाद वह गुजरात भाग गया था । पुलिस ने जाल बिछाकर उसे जयपुर बुलाया और जयपुर में बगरू टोल के नजदीक उसे पकड़ लिया । हत्या की यह वारदात 20 अक्टूबर को बस्सी थाना क्षेत्र में हुई थी ।

पति-पत्नी दोनों अलग अलग रहते थे
बस्सी पुलिस ने बताया कि बिहारी पुरा गांव में रहने वाली कलावती देवी को किसी व्यक्ति ने जान से मार दिया था।  कलादेवी अपने ननिहाल में पिछले 10 सालों से रह रही थी । उसका उसके पति से तलाक का मुकदमा चल रहा था । पति के साथ ही 4 बच्चे भी रह रहे थे । कलावती गांव में अपने खेत पर बने एक कमरे में अकेली रहती थी । वहीं पास ही मजदूरी करने वाला पिंटू अक्सर वहां से गुजरता था । वह कला देवी के खेत से होकर गुजरता था तो कलादेवी उसे गालियां देती थी।

दिवाली से पहले घर की लक्ष्मी को हमेशा के लिए किया विदा
 20 अक्टूबर को भी सवेरे यही हुआ पिंटू कलावती के खेत से होता हुआ मजदूरी करने के लिए जा रहा था।  इस दौरान कलावती खेत पर काम कर रही थी । खेत पर काम करने के दौरान कलावती ने पिंटू से गाली गलौज की।  पिंटू गुस्से में था।  उसने कलावती को बुरी तरह पीटा । पास ही पडे पत्थर से उसके सिर पर दे मारा । कलावती बचने के लिए अपने कमरे में घुस गई तो पिंटू मोटा पत्थर लेकर कमरे में चला गया और कलावती का सिर पीस दिया । उसके बाद वह बस पकड़कर गुजरात में अपने रिश्तेदारों के यहां चला गया । बस्सी पुलिस ने जांच पड़ताल की तो कुछ लोगों से पूछताछ के बाद पता चला कि वह गुजरात के लिए रवाना हुआ है ।

पुलिस ने यूं किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा
बस्सी पुलिस की टीम गुजरात पहुंची तो वहां पिंटू का भाई मिला।  उसने बताया कि वह कुछ देर पहले ही दूसरे रिश्तेदार के यहां चला गया।  पुलिस ने पिंटू के भाई पर दबाव बनाया और उसे जयपुर भेजने के लिए कहा । आखिर पुलिस की रणनीति काम आई और पिंटू काम की तलाश में वापस जयपुर आया और पुलिस ने उसे जयपुर में घुसते ही बगरू टोल के नजदीक बस से नीचे उतार लिया।  उसने इस पूरे हत्याकांड का खुलासा किया।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट