राज्यसभा चुनाव का काउंटडाउन : राजस्थान में मैजिकल नंबर से कांग्रेस दूर, सियासी गुणा-गणित में जुटे सीएम गहलोत

Published : Jun 07, 2022, 09:45 AM IST
राज्यसभा चुनाव का काउंटडाउन : राजस्थान में मैजिकल नंबर से कांग्रेस दूर, सियासी गुणा-गणित में जुटे सीएम गहलोत

सार

कांग्रेस के पास 108 विधायक हैं। इसके अलावा एक विधायक RLD से है। जबकि 13 निर्दलीय भी कांग्रेस को सपोर्ट कर रहे हैं। माना जा रहा है कि कांग्रेस का पलड़ा भारी है। लेकिन चुनाव में कई बार सेंधमारी हो चुकी है। ऐसे में जब तक चुनाव नहीं हो जाते तब तक दोनों ही दल किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहतीं। 

जयपुर : 10 जून को राजस्थान (Rajasthan) में चार सीटों पर राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections 2022) होने वाले हैं। इन चुनावों से पहले 200 विधायकों और नेताओं की मौज हो रही है। आधे से ज्यादा उदयपुर (Udaipur) के लग्जरी रिसॉर्ट में मौज ले रहे हैं तो इधर बीजेपी नेता और अन्य कई नेता जयपुर के आगरा रोड स्थित एक पांच सितारा रिसॉर्ट में हैं। दोनों ही पार्टियों के मुखिया को भीतरघात का डर है। यही कारण है कि पहले ही अपने अपने नेताओं को एक जगह पर रखा गया है। दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं लेकिन मैजिकल नंबर तो कुछ और ही कह रहा है।

कांग्रेस मैजिकल नंबर से अभी भी दूर
उदयपुर के अरावली रिसॉर्ट में पांच दिन से चल रही बाडाबंदी के बीच नेताओं का दावा है कि उनके पास मैजिक फिगर आ गया है। यानी उनके पास 124 से भी ज्यादा विधायक मौजूद हैं। जबकि अंदरखाने हालात कुछ और ही बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि अभी करीब 110 विधायक ही पहुंच सके हैं। अभी भी कुछ नॉट रिचेबल चल रहे हैं। हालांकि दावा किया जा रहा है कि नॉट रिचेबल को जल्द ही रीच में ले लिया जाएगा। इन 110 से ज्यादा विधायकों में सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) भी शामिल हैं। चर्चा है कि कांग्रेस खेमे के माने जा रहे कई निर्दलीय अभी भी संपर्क में नहीं आ पा रहे हैं। 

कांग्रेस के कई विधायक अभी भी नहीं पहुंचे
बताया जा रहा है कि कांग्रेस के करीब 15 विधायक और नेता अभी तक नहीं पहुंच सके हैं। बाड़ाबंदी में वे बाहर से काम संभाल रहे हैं। वे पूरी तरह से सीएम के संपर्क मे हैं और मुख्यमंत्री को उनकी ओर से कोई डर भी नहीं है। इन नेताओं में भंवर लाल शर्मा, महेश जोशी, वेद प्रकाश सोलंकी, मुरारी लाल मीणा, रमेण मीणा, विश्वेन्द्र सिंह समेत कई अन्य नेता शामिल हैं। चिंता की एक बात यह है कि इनमें से कई सचिन पायलट (Sachin Pilot) गुट के नेता हैं। सचिन पायलेट भी अभी तक बाड़ेबंदी से बाहर ही हैं। वे सोमवार को मूसेवाला के परिवार से मिलने के लिए पंजाब गए थे। गौरतलब है कि मूसेवाला ने कांग्रेस के चिन्ह पर चुनाव लड़ा था।

इसे भी पढ़ें
राज्यसभा चुनाव 2022 : कांग्रेस के बाद अब बीजेपी विधायकों की बाड़ेबंदी, प्रशिक्षण शिविर के नाम पर रहेंगे 'कैद'

CM अशोक गहलोत ने घुमाई जादू की ऐसी छड़ी, जो विधायक कल तक नाराज थे वो 24 घंटे में खुश, समझिए पूरा गणित

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची