राज्यसभा चुनाव का काउंटडाउन : राजस्थान में मैजिकल नंबर से कांग्रेस दूर, सियासी गुणा-गणित में जुटे सीएम गहलोत

कांग्रेस के पास 108 विधायक हैं। इसके अलावा एक विधायक RLD से है। जबकि 13 निर्दलीय भी कांग्रेस को सपोर्ट कर रहे हैं। माना जा रहा है कि कांग्रेस का पलड़ा भारी है। लेकिन चुनाव में कई बार सेंधमारी हो चुकी है। ऐसे में जब तक चुनाव नहीं हो जाते तब तक दोनों ही दल किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहतीं। 

जयपुर : 10 जून को राजस्थान (Rajasthan) में चार सीटों पर राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections 2022) होने वाले हैं। इन चुनावों से पहले 200 विधायकों और नेताओं की मौज हो रही है। आधे से ज्यादा उदयपुर (Udaipur) के लग्जरी रिसॉर्ट में मौज ले रहे हैं तो इधर बीजेपी नेता और अन्य कई नेता जयपुर के आगरा रोड स्थित एक पांच सितारा रिसॉर्ट में हैं। दोनों ही पार्टियों के मुखिया को भीतरघात का डर है। यही कारण है कि पहले ही अपने अपने नेताओं को एक जगह पर रखा गया है। दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं लेकिन मैजिकल नंबर तो कुछ और ही कह रहा है।

कांग्रेस मैजिकल नंबर से अभी भी दूर
उदयपुर के अरावली रिसॉर्ट में पांच दिन से चल रही बाडाबंदी के बीच नेताओं का दावा है कि उनके पास मैजिक फिगर आ गया है। यानी उनके पास 124 से भी ज्यादा विधायक मौजूद हैं। जबकि अंदरखाने हालात कुछ और ही बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि अभी करीब 110 विधायक ही पहुंच सके हैं। अभी भी कुछ नॉट रिचेबल चल रहे हैं। हालांकि दावा किया जा रहा है कि नॉट रिचेबल को जल्द ही रीच में ले लिया जाएगा। इन 110 से ज्यादा विधायकों में सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) भी शामिल हैं। चर्चा है कि कांग्रेस खेमे के माने जा रहे कई निर्दलीय अभी भी संपर्क में नहीं आ पा रहे हैं। 

Latest Videos

कांग्रेस के कई विधायक अभी भी नहीं पहुंचे
बताया जा रहा है कि कांग्रेस के करीब 15 विधायक और नेता अभी तक नहीं पहुंच सके हैं। बाड़ाबंदी में वे बाहर से काम संभाल रहे हैं। वे पूरी तरह से सीएम के संपर्क मे हैं और मुख्यमंत्री को उनकी ओर से कोई डर भी नहीं है। इन नेताओं में भंवर लाल शर्मा, महेश जोशी, वेद प्रकाश सोलंकी, मुरारी लाल मीणा, रमेण मीणा, विश्वेन्द्र सिंह समेत कई अन्य नेता शामिल हैं। चिंता की एक बात यह है कि इनमें से कई सचिन पायलट (Sachin Pilot) गुट के नेता हैं। सचिन पायलेट भी अभी तक बाड़ेबंदी से बाहर ही हैं। वे सोमवार को मूसेवाला के परिवार से मिलने के लिए पंजाब गए थे। गौरतलब है कि मूसेवाला ने कांग्रेस के चिन्ह पर चुनाव लड़ा था।

इसे भी पढ़ें
राज्यसभा चुनाव 2022 : कांग्रेस के बाद अब बीजेपी विधायकों की बाड़ेबंदी, प्रशिक्षण शिविर के नाम पर रहेंगे 'कैद'

CM अशोक गहलोत ने घुमाई जादू की ऐसी छड़ी, जो विधायक कल तक नाराज थे वो 24 घंटे में खुश, समझिए पूरा गणित

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड