राजस्थान की ये खबर कर देगी हैरानः यहां हवा में गायब हो गया आदमी, पुलिस के पास रिपोर्ट पहुंची तो चौंक गए SHO

Published : Dec 20, 2022, 04:03 PM ISTUpdated : Dec 20, 2022, 04:11 PM IST
राजस्थान की ये खबर कर देगी हैरानः यहां हवा में गायब हो गया आदमी, पुलिस के पास रिपोर्ट पहुंची तो चौंक गए SHO

सार

राजस्थान के जयपुर शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के निवासी दुबई से वापस आने वाले थे पर आज तक घर नहीं पहुंचे। इसके बाद पीड़ित परिवार ने पूरा वाकया बताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस उनकी बात सुनकर चौंक पड़ी।

जयपुर (jaipur). राजस्थान की राजधानी जयपुर से बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आई है। इसकी सूचना जब पुलिस के पास पहुंची तो एसएचओ खुद चौंक गए और सीट से खड़े हो गए। पुलिस ने तुरंत सर्च शुरू की लेकिन पुलिस की सर्च काम नहीं आ सकी। मामला जयपुर एयरपोर्ट पुलिस थाने का है। मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि करीब 55 साल के एक बुजुर्ग की तलाश की जा रही है। 

दुबई से आने वाले थे पिता, अभी तक नहीं पहुंचे घर
एयरपोर्ट थाना पुलिस ने बताया कि झुझुनूं जिले में रहने वाले सोहेल कुरैशी ने केस दर्ज कराया है। सोहेल ने पुलिस को बताया कि उसके पिता मोहम्मद शब्बी कुरैशी दुबई से जयपुर आने वाले थे। वे 15 दिसम्बर को दुबई से जयपुर आने के लिए उडान भरने वाले थे। सोहेल ने पुलिस को बताया कि पिता ने उड़ान भरने से पहले अपने दुबई वाले नंबर से घर पर फोन किया था। 15 दिसम्बर को फोन कर कहा था कि वह जयपुर आ रहे हैं और बस उड़ान भरने की तैयारी में ही है। उसके बाद परिवार के लोग झुझुनूं जिले से जयपुर आ गए।

पुलिस को बताया तो चौंक कर सीट से उठे एसएचओ
दुबई से उड़ान भी जयपुर आ पहुंची लेकिन मोहम्मद शब्बीर नहीं आए। परिवार वाले इंतजार करते रहे लेकिन पिता का कोई पता नहीं चला। बाद में इसकी सूचना पहले एयरपोर्ट प्रशासन को दी गई और फिर पुलिस को इस बारे में बताया गया। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने जब केस सुना तो पुलिसवाले दंग रह गए। सोहेल ने पुलिस को दुबई और जयपुर में एक्टिव रहने वाले मोबाइल नंबर भी दिए हैं, लेकिन दोनो मोबाइल नंबर बंद आ रहे हैं। परिवार को यह भी पता नहीं है कि पिता दुबई से आने वाली उड़ान में बैठे भी हैं या नहीं। उधर पुलिस ने सोमवार की रात केस तो दर्ज कर लिया लेकिन उनको भी यह समझ नहीं आ रहा है कि आखिर जांच की शुरुआत कहां से करें?

यह भी पढ़े- शादी से चंद घंटों पहले ब्यूटी पार्लर गई दुल्हन, वहीं से हो गई गायब, पुलिस जांच में सामने आया चौंकाने वाला सच

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची