
जयपुर (jaipur). पिछले सप्ताह कोटा जिले में एक पैंथर (panther) ने जमकर उपद्रव मचाया। उसने 4 लोगों पर हमला किया जिनमें से 2 जनों को गंभीर घायल कर दिया। बाद में वह दो मंजिल उतर कर एक घर की किचन में जा घुसा तो परिवार वालों ने हिम्मत कर उसे किचन में ही बंद कर दिया। 6 घंटे की मशक्कत के बाद उसे पकड़ा जा सका। इसी तरह का एक और मामला अब जयपुर शहर में सामने आया है।
खाली फार्म हाउस में घुसा पैंथर
जयपुर के कानोता थाना क्षेत्र में जामडोली इलाके में एक फार्म हाउस में अचानक पैंथर घुस गया। गनीमत ये रही की फार्म हाउस में उस समय कोई नहीं था। स्थानीय लोगों को जब पता चला कि पैंथर फार्म हाउस के अंदर है तो उन्होंने वन विभाग को इसकी सूचना दी । बाद में वन विभाग की टीम ने 3 घंटे मशक्कत कर पैंथर को बेहोशी का इंजेक्शन मारा और उसे काबू किया।
शिकार की कमी के चलते आ रहे शहरों में
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जामडोली के पास जयसिंह पुरा खोर के नजदीक तक्षशिला फार्म हाउस में पैंथर घुसा था। जैन दादाबाड़ी के नजदीक इस फार्म हाउस मैं आज कोई नहीं था। पैंथर को वहां खाने के लिए कुछ नहीं मिला तो वह फार्म हाउस में बने टॉयलेट में जाकर बैठ गया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जंगलों में शिकार की कमी के चलते वाइल्ड बीस्ट शहरी इलाके में प्रवेश कर रहे है।
बाथरूम में गुर्रा रहा था, बेहोश कर पकड़ा गया
बाथरूम में बैठे की पैंथर की गुर्राहट बाहर तक सुनाई दे रही थी। पैंथर को काबू करने के लिए तीन बार डार्ट मारी गई तब जाकर उसे एक डार्ट लगी। बाद में उसे पकड़कर नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में भेज दिया गया। वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि वह नर पैंथर था और इसकी उम्र करीब 5 से 6 साल है। उसके अगले पैर में गंभीर गांव बना हुआ है और उसमें कीड़े लगे हुए हैं। उसका भी इलाज करने की तैयारी कर ली गई है।
उल्लेखनीय है कि जंगलों में शिकार की कमी होने के कारण शिकार की तलाश में पैंथर और अन्य जंगली जानवर आबादी क्षेत्रों में घुस रहे हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।