परिवार को खत्म करके नई जिंदगी जीना चाहता था पति, बेटे की मुस्कान पर भी नहीं पसीजा उसका दिल

जयपुर में चार दिन पहले मंगलवार शाम हुई मां-बेटे के दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस हत्या के पीछे कोई और नहीं, महिला का पति रोहित तिवारी है। जिसने दोनों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। 
दिया।

जयपुर (राजस्थान). चार दिन पहले मंगलवार शाम जयपुर में हुी श्रेता तिवारी और उसके 21 महीने की हत्या करने वाला हत्यारा कोई और महिला का पति रोहित तिवारी  है। पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी ने अपना गनाह कबूल कर लिया है।

नए सिर से जिंदगी शुरु करना चाहता था
दरअसल, तीन तक तक आरोपी पुलिस को गुमराह करता रहा। लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की तो वह आखिर में टूट गया और अपना गुनाह कबूल कर लिया।  पुलिस कमिश्नर के सामने रोते हुए बोला-सर मैं अपनी पत्नी के रोज-रोज के झगड़ने से बहुत थक चुका था।  मुझको नए सिर से जिंदगी शुरु करनी थी, जिसकी वजह से मैंने दोनों की हत्या करवा दी।

Latest Videos

पत्नी के साथ आए दिन करता था मारपीट
पुलिस के मुताबिक, पति-पत्नी में मनमुटाव बढ़ता जा रहा था। जिसके चलते बीती 5 जनवरी को रोहित ने श्रेता के साथ मारपीट भी की थी। इस बात की जानकारी, पहले ही पुलिस को कानपुर निवासी मृतका के पिता सुरेश कुमार मिश्रा ने अपनी बेटी और नाती की हत्या के पीछे अपने दामाद का हाथ बताया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि हमारी बेटी ने फोन कर कहा था कि पति उसके साथ मारपीट करता है और जानसे मारने की धमकी दे रहा है।

दोस्त के साले को दी थी पत्नी-बेटी की सुपारी
पुलिस ने बताया कि पत्नी और डेढ़ साल के बेटे को मारने के लिए उसने पूरे प्लान से साजिश रची थी। इसके लिए वह जानने वाले सौरभ से मुलाकत की और उसके जरिए वह सौरभ के साले हरि से मिला। जहां उसने साले को पैसे का लालच देकर दोनों की हत्या करने की सुपारी दी। 

नौकरी मैनेजर की, लेकिन काम जानवर का
रोहित तिवारी मूल रूप से दिल्ली के रहने वाला है। वह पिछले डेढ़ साल अपने परिवार के साथ यहां किराये पर फ्लेट लेकर रह रहा है। वो इंडियन ऑयल में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। लेकिन जिस तरह से उसने पत्नी और बेटे की हत्या की है उसको सुनकर शहर के लोग हैरान हैं। वह यही कह रहे हैं कि भगवान ऐसा बाप और पति किसी को ना दे। यह तो इंसान के नाम पर जानवर है।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ नगरी के इस झरने का सच कर देगा आपको हैरान #Shorts #Mahakumbh2025
Lucknow Hotel Murder Case: क्यों मां और 4 बहनों का हत्यारा बन गया भाई? होटल में मिली 5 लाशें
'सॉरी... दुर्भाग्य से भरा रहा पूरा साल' मणिपुर हिंसा के लिए ये क्या बोले सीएम बीरेन सिंह
भारत आएगा 26/11 हमले में शामिल तहव्वुर राणा, अमेरिकी कोर्ट ने दे दी हरी झंडी । Tahawwur Rana
LIVE🔴: गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल और आतिशी पर तीखा हमला बोला | BJP