राजस्थान मौसम के ताजा हालः प्रदेश में फिर लौटेगी बरसात, कई जिलों में होगी झमाझम बारिश

राजस्थान के जयपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में अक्टूंबर के पहले सप्ताह में बारिश फिर लौट सकती है। इस संबंध में एक रिपोर्ट भी जारी की गई है। जिसके अनुसार राज्य में फिर से मानसून सिस्टम एक्टिवेट हो रहा है। जानिए अपने जिले के ताजा हाल..

Sanjay Chaturvedi | Published : Sep 28, 2022 4:57 AM IST / Updated: Sep 28 2022, 10:28 AM IST

जयपुर. राजस्थान में हल्की बारिश का दौर अब भी जारी है। मंगलवार को भी प्रदेश के सीकर, करौली, कोटा, बारां, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़,  झुंझुनूं , अजमेर, भीलवाड़ा जिले और आसपास के इलाकों में छिटपुट बारिश हुई। जो कहीं कहीं मध्यम गति से भी बरसी। इस बीच मौसम विभाग ने अब मौजूदा सप्ताह शुष्क रहने के साथ अक्टूबर के पहले सप्ताह में प्रदेश में फिर बारिश लौटने के संकेत दिए है। इस संबंध में स्काईमेट वेदर रिपोर्ट ने संभावना जताई है। जिसके अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर से मानसून सिस्टम फिर से उभरने की परिस्थिति बन रही है। इससे अगले सप्ताह पूर्वी राजस्थान सहित उत्तरी गुजरात, उत्तरी मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है। 

बरसात के लिए यूं अनुकूल हो रहा मौसम
स्काई मेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार मानसून पहले पश्चिमी राजस्थान के एक छोटे से हिस्से और कच्छ की लकीरों से वापस आ गया था। अब राजस्थान के ऊपर चिह्नित एंटीसाइक्लोन आने की संभावना है। हवा के पैटर्न में बदलाव व उत्तर-पश्चिमी हवाओं से आद्र्रता की मात्रा कम हो जाएगी। बादल छंटने से तापमान मे भी बढ़ोत्तरी होगी। इससे राजस्थान व दिल्ली सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों से मानसून की फिर वापसी हो सकती है। 

Latest Videos

मानसून की विदाई के बाद भी बारिश संभव 
रिपोर्ट के अनुसार निकासी लाइन महीने के अंत तक या अक्टूबर की शुरुआत में एक बड़ी छलांग लगाएगी। इस अवधि के दौरान राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों से मॉनसून के विदा लेने की भी संभावना है। लेकिन, इसके बाद भी बारिश पूरी तरह से खत्म नहीं होगी। बंगाल की खाड़ी से मानसूनी तंत्र विकसित होने से छिटपुट रूप में बारिश का दौर आगे भी जारी रहेगा।

फिलहाल उदयपुर को छोड़ साफ रहेगा मौसम
इससे पहले इस सप्ताह में राजस्थान में मौसम साफ रहने का ही अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आगामी दो-तीन दिनों में राज्य के कुछ और भागों से मानसून के विदा होने की प्रबल संभावना है। ऐसे में राज्य के अधिकांश स्थानों पर मौसम शुष्क रहने की संभावना है। केवल उदयपुर संभाग में एक दो स्थानों पर हल्की दर्जे की बारिश संभव है।

यह भी पढ़े- राजस्थान पर एक्टिव हुआ एंटीसाइक्लोन, मानसून की वापसी के संकेत, कुछ राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election
Air Force Day: एयर शो में दिखी वायुसेना की ताकत, फाइटर जेट्स ने दिखाए करतब #Shorts
तिरुपति मंदिर प्रसादम में कीड़े? घी पर घमासान के बाद अब क्या है नया बवाल । Tirupati Anna Prasadam
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान