राजस्थान में भीषण बारिश की चेतावनी , जिलों के लिए जारी किया येलो व ऑरेंज अलर्ट, जाने अपने जिले का हाल

राजस्थान में मंगलवार से मानसूनी एक्टिविटी फिर से तेज होने के आसार है जिससे प्रदेश के अलग- अलग जिलों में कहीं धीरे तो कहीं तेज बरसात हो सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग ने यलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जाने अपने जिले के मौसम का ताजा हाल..

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 5, 2022 6:02 AM IST / Updated: Jul 05 2022, 11:51 AM IST

जयपुर. राजस्थान में मानसूनी गतिविधियां मंगलवार से फिर तेज होगी। इस दौरान प्रदेश में हल्की तो कहीं भारी बरसात होगी। जो बुधवार व गुरुवार को  और भी ज्यादा क्षेत्र को अपने गिरफ्त में लेते हुए भीषण बरसात के रूप में भी देखने को मिल सकती है। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने आगामी तीन दिनों के लिए अलग अलग जिलों में येलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार मंगलवार को अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा, उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर बरसात की संभावना है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभागों में कहीं-कहीं बरसात हो सकती है। इसी तरह बुधवार को अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर संभाग में अधिकांश स्थानों पर बरसात होने की प्रबल संभावना के साथ पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में कई स्थानों पर बारिश  हो सकती है। 

दो दिन इन जिलों में होगी भारी से अति भारी बरसात
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार मंगलवार को पूर्वी राजस्थान के भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर व सिरोही जिलों में कहीं कहीं बिजली गिरने के साथ भारी बरसात व पश्चिमी राजस्थान के पाली जिले के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है। इस संबंध में केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि बुधवार को पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, उदयपुर, कोटा व सिरोही तथा पश्चिमी राजस्था के जोधपुर जिले में भारी बरसात को येलो तो पूर्वी राजस्थान के राजसमन्द व पश्चिमी राजस्थान के नागौर व पाली जिलों में भारी से भीषण बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Latest Videos

उमस भरी गर्मी बढ़ी, जल्द मिलेगी राहत
 इधर, दो दिन से सुस्त हुई मानसूनी चाल के चलते प्रदेश के कई जिलों में उमस भरी गर्मी ने लोगों का पसीना छुड़ा दिया है। कई जिलों में तापमान में भी बढ़त देखी गई। जो पूर्वी राजस्थान के धौलपुर जिले में अधिकतम 37.8 और पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर में 39.3 डिग्री दर्ज किया गया।  मौसम विभाग के अनुसार आगामी तीन दिन प्रदेश में मानसून की अच्छी बरसात की संभावना है। जिससे आगामी दिनों में उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकेगी।

यह भी पढ़े- राजस्थान में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी, कई जिलों में मूसलाधार बारिश को लेकर चेतावनी

Share this article
click me!

Latest Videos

उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election
इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
पति है सामने तो भूलकर भी न करें ये 4 काम #Shorts