राजस्थान वेदर अपडेटः मौसम विभाग का 15 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट, जानिए अपने जिलें का ताजा हाल

राजस्थान में इस सीजन मानसून बहुत मेहरबान रहा, कई जिलों में तो जुलाई महीनें में ही बारिश का कोटा 50 प्रतिशत से ज्यादा हो गया था। अगस्त महीनें में भी सोमवार 8 अगस्त को लेकर जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र लेकर अलर्ट जारी किया है...

Sanjay Chaturvedi | Published : Aug 8, 2022 6:16 AM IST / Updated: Aug 08 2022, 04:51 PM IST

जयपुर. राजस्थान में मानसून की मेहरबानी लगातार जारी है। रविवार को भी प्रदेश के धौलपुर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़, चित्तोडगढ़़ व जयपुर में जमकर बरसात हुई। जिससे कई इलाके जलमग्न हो गए। वहीं, मौसम विभाग ने सोमवार को भी प्रदेश के 15 जिलों में भारी बरसात का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार सोमवार को अजमेर, भरतपुर, जयपुर, उदयपुर, कोटा संभागों में अनेक स्थानों पर तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग में कहीं कहीं बारिश हो सकती है। जो मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ 15 जिलों में भारी तथा कुछ जिलों में हल्की गति से होने की संभावना है। 

सोमवार को  यहां हो सकती है बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान के अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तोडगढ़़, डूंगरपुर, बूंदी, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर तथा पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जोधपुर, नागौर व पाली में भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि पूर्वी राजस्थान के सिरोही, टोंक तथा पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर व जालौर में जिले में इस दौरान हल्की बारिश हो सकती है।

Latest Videos

मंगलवार के दिन यहां के लिए अलर्ट जारी
मौसम केंद्र के अनुसार मंगलवार को भी प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। इस दौरान बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तोडगढ़़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमन्द तथा उदयपुर में भारी बारिश हो सकती है। जबकि पूर्वी राजस्थान के अजमेर, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक तथा पश्चिमी राजस्थान के पाली जिले में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

रविवार को इन जिलों में बरसे मेघ
इससे पहले प्रदेश में रविवार, 7 अगस्त को कई जिलों में अच्छी बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश धौलपुर में हुई। जहां करीब साढ़े चार इंच बरसात दर्ज की गई। वहीं, श्रीगंगानगर में 91, बीकानेर में 48, जयपुर में 34, चित्तौडगढ़़ में 28 व हनुमानगढ़ में 13.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। राजधानी जयपुर में करीब डेढ़ घंटे में 34 मिमी बारिश हुई। इस दौरान श्रीगंगानगर में तेज बारिश से घरों में पानी भर गया। उदयपुर जिले के गोगुन्दा में 50 मिमी बरसात हुई।

यह भी पढ़े- घर की चौखट से रिस रहा था खून, पुलिस दरवाड़ा तोड़ अंदर गई तो, नजारा देख रह गई दंग, घटना के बाद नाबालिग हुई अगवा

Share this article
click me!

Latest Videos

Chhath Puja 2024: नहाय खाय से लेकर सूर्योदय अर्घ्य तक, जानें छठ पूजा की सही डेट
रोटी-बेटी और माटी की सुरक्षा का वादा, झारखंड में BJP के संकल्प पत्र में क्या है सबसे खास
अमित शाह ने किया घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर करने का वादा #Shorts
Bhai Dooj 2024: जानें क्या है भाई दूज पर तिलक लगाने का शुभ मुहूर्त
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया