
जयपुर (jaipur). मानसून में हुई जबरदस्त बारिश के बाद एक बार फिर राजस्थान में आज कई जिलों में बारिश (rainfall) की संभावना है। हालांकि इस बार इसके बाद सर्दी का असर भी बढ़ने वाला है। बारिश का कारण पर्यावरण में एक्टिव हुआ नया पश्चिमी विक्षोभ को रहेगा। जिससे राजस्थान के 7 जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।
पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते होगी बारिश
जयपुर मौसम केंद्र की रिपोर्ट की माने तो पहाड़ी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ का असर अब राजस्थान और उसके आसपास के इलाकों में रहेगा। ऐसे में राजस्थान के सीकर, चूरु,हनुमानगढ़,अलवर, गंगानगर, झुंझुनू में आज और कल पूरे दिन बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही इन जिलों में बादल छाने के साथ बारिश भी होगी। फिलहाल इन सभी जिलों में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं।
बारिश के बाद बढ़ सकती है ठंड
अब बारिश के बाद जैसे ही मौसम खुलेगा वैसे ही प्रदेश में सर्दी का असर भी तेज होगा। इस बारिश के बाद राजस्थान में 11 और 12 नवंबर को तापमान में दो से 4 डिग्री गिरावट आने की संभावना है। वहीं नवंबर अंत तक राजस्थान के कई इलाकों में घने कोहरे जैसे हालात भी देखने को मिलेंगे। गौरतलब है कि राजस्थान के सीकर चूरू गंगानगर समेत कई जिलों में तापमान माइनस में भी दर्ज किया जाता है। जहां तापमान जमाव बिंदु से नीचे जाने के बाद बर्फ जमने लगती है।
राजस्थान के मैदानी इलाकों में सर्दी का मुख्य कारण यह है कि यहां पर मिट्टी के कारण मोटे होते हैं और मेरा सर्दी हो या फिर गर्मी दोनों को ही अपने अंदर रोक लेते हैं। यहां सर्दी और गर्मी दोनों में ही लंबे समय तक असल बना रहता है। फिलहाल विशेषज्ञों की माने तो इस बार फरवरी तक प्रदेश में तेज सर्दी का असर रहेगा।
यह भी पढ़े- IMD ने बताया वोटिंग वाले दिन हिमाचल में कैसा रहेग मौसम, धूप खिली रहेगी या होगी बारिश.. बर्फबारी
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।