राजस्थान में चंद्रग्रहण पर होगी बारिश : 7 जिलों में पूरे दिन बारिश की संभावना, अब 4 डिग्री तक गिरेगा तापमान

राजस्थान में इस मानसून अच्छी बारिश होने के बाद प्रदेश में एक बार फिर एक नया सिस्टम जारी हुआ है। जिसके चलते आज चंद्रग्रहण के दिन बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही संभावना है कि राज्य में ठंडक दस्तक दे सकती है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Nov 8, 2022 5:23 AM IST

जयपुर (jaipur). मानसून में हुई जबरदस्त बारिश के बाद एक बार फिर राजस्थान में आज कई जिलों में बारिश (rainfall) की संभावना है। हालांकि इस बार इसके बाद सर्दी का असर भी बढ़ने वाला है। बारिश का कारण पर्यावरण में एक्टिव हुआ नया पश्चिमी विक्षोभ को रहेगा। जिससे राजस्थान के 7 जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।

पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते होगी बारिश
जयपुर मौसम केंद्र की रिपोर्ट की माने तो पहाड़ी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ का असर अब राजस्थान और उसके आसपास के इलाकों में रहेगा। ऐसे में राजस्थान के सीकर, चूरु,हनुमानगढ़,अलवर, गंगानगर, झुंझुनू में आज और कल पूरे दिन बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही इन जिलों में बादल छाने के साथ बारिश भी होगी। फिलहाल इन सभी जिलों में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं।

Latest Videos

बारिश के बाद बढ़ सकती है ठंड
अब बारिश के बाद जैसे ही मौसम खुलेगा वैसे ही प्रदेश में सर्दी का असर भी तेज होगा। इस बारिश के बाद राजस्थान में 11 और 12 नवंबर को तापमान में दो से 4 डिग्री गिरावट आने की संभावना है। वहीं नवंबर अंत तक राजस्थान के कई इलाकों में घने कोहरे जैसे हालात भी देखने को मिलेंगे। गौरतलब है कि राजस्थान के सीकर चूरू गंगानगर समेत कई जिलों में तापमान माइनस में भी दर्ज किया जाता है। जहां तापमान जमाव बिंदु से नीचे जाने के बाद बर्फ जमने लगती है।

राजस्थान के मैदानी इलाकों में सर्दी का मुख्य कारण यह है कि यहां पर मिट्टी के कारण मोटे होते हैं और मेरा सर्दी हो या फिर गर्मी दोनों को ही अपने अंदर रोक लेते हैं। यहां सर्दी और गर्मी दोनों में ही लंबे समय तक असल बना रहता है। फिलहाल विशेषज्ञों की माने तो इस बार फरवरी तक प्रदेश में तेज सर्दी का असर रहेगा।

यह भी पढ़े- IMD ने बताया वोटिंग वाले दिन हिमाचल में कैसा रहेग मौसम, धूप खिली रहेगी या होगी बारिश.. बर्फबारी

Share this article
click me!

Latest Videos

अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला