राजस्थान में बाढ़ सा नजारा: जैसलमेर में नाले उफान पर, VIDEO में देखें बाइक के साथ कैसे बहा युवक

राजस्थान में मानसून के शुरूआत में ही बारिश ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। जिससे कई जिलों में बाढ़ के हालात हो गए है। ताजा नजारा जैसलमेर का है, जहां गुरुवार 7 जुलाई की शाम को एक बाइक चालक भैरवा गांव का रेवंताराम  इसी बाढ़ में बहा जा रहा था।

जैसलमेर ( jaisalmer). राजस्थान में बीते करीब 4 दिनों से तेज बारिश का दौर जारी है। उदयपुर, बांसवाड़ा समेत आसपास के दक्षिणी जिलों में बारिश अपने शुरुआती दिनों में ही रिकॉर्ड पार कर चुकी है। वही अभी राजस्थान का रेगिस्तान कहे जाने वाले जैसलमेर और जोधपुर में भी तेज बारिश का कहर जारी हो चुका है। यहां महज कुछ घंटों में ही इतनी तेज बारिश हो रही है कि बरसाती नाले उफान पर आ चुके हैं। गुरुवार, 7 जुलाई की शाम बरसाती नाले के कारण जैसलमेर में एक हादसा हुआ। जिसमें  एक युवक सहित एक बाइक बरसाती नाले में डूब गई। आसपास के लोगों ने तुरंत युवक को निकाल लिया। लेकिन बाइक पानी के बहाव में काफी आगे चली गई। जिसे भी युवाओं ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया।

यह है पूरी घटना

Latest Videos

दरअसल जैसलमेर के भैरवा गांव की एक सड़क पर कल शाम हुई बारिश से सड़क के नीचे बहने वाला नाला उफान पर आ गया। जिसके कारण नाले का पानी सड़क पर आ गया। ऐसे में सड़क को एक बार बंद कर दिया गया। इसी बीच भैरवा गांव का रेवंताराम लोगों के काफी मना करने के बाद भी सड़क पर अपनी बाइक लेकर चला गया। कुछ दूर चलने के बाद भी उसकी बाइक चालक स्लिप हो गई। बाइक के साथ ही रेवंतराम नाले की तरफ जाने लगा। ऐसे में मौके पर मौजूद लोगों ने रेवंताराम को पकड़ लिया लेकिन बाइक बरसाती नाले में बह गई।

गांववालों के मना करने पर भी नहीं माना

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नाले का बहाव काफी तेज हो गया था। ऐसे में सभी लोगों पानी का बहाव कम होने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन काफी मना करने के बाद भी रेवंताराम नही माना और अपनी बाइक ले गया। इसके बाद यह हादसा हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे नाले से निकाल लिया लेकिन बाइक पानी में आगे चली गई इसे वहां मौजूद युवाओं ने ही 2 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाकर ढूंढा। पानी में डूबने के चलते बाइक की हालत बुरी तरह से खराब हो चुकी है। रेवंताराम ने कुछ महीनों पहले दिवाली के मौके पर ही बाइक खरीदी थी।

गौरतलब है कि पिछले करीब 1 सप्ताह से राजस्थान में मॉनसून सक्रिय हो चुका है। ऐसे में अब तक आकाशीय बिजली गिरने से करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है वही बरसाती नालों नदियों में पानी ज्यादा होने के कारण कई वाहन भी डूब चुके हैं।

यह भी पढ़ेृ- 18 और 20 साल के बेटों के ब्याह की तैयारी कर रही थी मां, लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था, दोनों की हुई मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

'INDIA' में रार! CM आतिशी ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम, 24 घंटे का है समय । Kejriwal । Rahul Gandhi
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान
Kazakhstan Plane Crash: कैसे क्रैश हुआ था अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान? हैरान करने वाली है वजह
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi