राजस्थान की बड़ी खबरः जैसलमेर के रामदेवरा में भीषण सड़क हादसा, धू-धूकर जलने लगी कार

Published : May 19, 2022, 01:13 PM ISTUpdated : May 19, 2022, 02:34 PM IST
राजस्थान की बड़ी खबरः  जैसलमेर के रामदेवरा में भीषण सड़क हादसा, धू-धूकर जलने लगी कार

सार

दो कारों में आमने सामने भिडंत के बाद एक कार में लगी आग। रामदेवरा में बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन कर लौट रहा था परिवार, ओवरटेक करने में हुआ हादसा।

जैसलमेर.राजस्थान के जैसलमेर से  एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां दो कारों में इतनी तेज टक्कर हुई कि एक कार में तुरंत आग लग गई। दोनो कारों में ग्यारह लोग सवार थे जिनमें से दस चोटिल हो गए। दस में से सात की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। पुलिसकर्मियों के आने तक वहां से गुजरने वाले लोगों ने आग को काबू करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी।

इस वजह से हुआ हादसा

जैसलमेर पुलिस ने बताया कि रामदेवरा से फलोदी जाने वाले रास्ते पर नेशनल हाइवे नंबर 11 पर यह हादसा हुआ। सरनायम फाटा के नजदीक दो एसयूवी कारों में आमने सामने टक्कर हो गई। एक कार के चालक ने पुलिस को बताया कि हाइवे पर आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रही कार से दूसरी कार की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनो वाहन सड़क से नीचे कच्चे में उतर गए। घायलों को बाहर निकाला जाता इससे पहले एक कार में आग लग गई। 

बाबा रामदेव के दर्शन कर लौट रहा था परिवार 

पुलिस ने बताया कि  एक कार में सवार कुछ श्रद्धालु रामदेवरा में बाबा रामदेव की समाधि के दर्शनों के बाद पुनः फलोदी की तरफ लौट रहे थे। इस दौरान सरणायत फांटा के पास सामने से आ रही एक कार से उसकी आमने सामने भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे के तुरंत बाद एक कार में आग लग गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने जैसे तैसे दोनो वाहनों में सवार लोगों को बाहर निकाला। हादसे में बच्चे और महिलाए भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि पहले तो सभी घायलों को जैसलमेर के पोकरण अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालात गंभीर होने के कारण सभी को पोकरण से जोधपुर रेफर कर दिया गया।

वीडियों में देखे कैसे टक्कर के बाद कार जल उठी........

"

इसे भी पढ़े- इसे भी पढ़ें-20 साल बाद पति की अस्थी बहाने गया परिवार, लौटते समय मौत के मुंह में समा गए घर के 5 लोग

इसे भी पढ़ें-मंगल पर फिर हो गया अमंगल: चार जिलों में 9 की मौत , छह की हालत बेहद गंभीर, खून से लाल हो गई सड़कें

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची