दलित छात्र हत्या मामलाः जालोर से फिर आई ये बड़ी खबर, पुलिस जो नहीं चाहती थी वही हो गया, ये नेता पहुंचे

जालोर में भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर बुधवार 24 अगस्त के दिन अचानक पीड़ित दलित छात्र के घर पहुंच गए। हालाकि पिछली दो बार पुलिस उनको रोकने पर कामयाब हो गई थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाया। उन्होंने  मृतक के परिवारजनों से मुलाकात कर सही जांच का भरोसा दिलाया है।

जालोर. जालारे में दलित छात्र इंद्र मेघवाल की मौत के बाद मामले ने इतना तूल पकड लिया है कि मामला शांत नहीं हो रहा है। बुधवार उस समय जालोर में अचानक पुलिस की भागदौड़ हो गई जब भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर अपने समर्थकों के साथ दलित परिवार से मिलने पहुंच गए। बताया जा रहा है कि पुलिस को चंद्रशेखर के बारे में पूरी जानकारी नहीं थी। चंद्रशेखर ने इंद्र के पिता से मुलाकात की और सहीं जांच पड़ताल का भरोसा दिलाया।

Latest Videos

दो बार रोका जा चुका चंद्रशेखर को, सरकार को बड़ें बवाल का डर
दरअसल कथित भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने पिछले सप्ताह दो बार दलित परिवार से मिलने के लिए जालोर जाने की कोशिश की थी। लेकिन दोनो बार ही जोधपुर एयरपोर्ट पर चंद्रशेखर को पुलिस ने नजरबंद कर लिया था। प्लेन से उतरने के कुछ देर बाद ही उसे हिरासत में ले लिया गया था और जालोर नहीं जाने के लिए पाबंद किया था। लेकिन आज ऐसा नहीं हो सका। आज सवेरे बिना किसी पूर्व सूचना के चंद्रशेखर जालोर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। 

कांस्टेबल के पक्ष में उतरा समाज, कहा- गलत कर दिया निलंबन 
जालोर दलित छात्र की मौत के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में कांस्टेबल थानसिंह को सरकार ने निंलबित कर दिया है और साथ ही स्कूल की मान्यता भी रद्द कर दी है। इन दोनो मामलों के विरोध में जालोर में मंगलवार को फिर से 36 कौम के लोग जमा हुए और प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि अभी जांच चल ही रही है और इस बीच सरकार ने निलंबन भी कर दिया। यह पूरी तरह से गलत है। इससे पहले भी 36 कौम के लोग इस मामले को राजनीतिक रुप नहीं देने की मांग कर चुके हैं।

यह भी पढ़े- कौन होगा कांग्रेस का नया अध्यक्ष...... इस शर्त को मानने के बाद गहलोत के नाम पर लग सकती है मोहर

Share this article
click me!

Latest Videos

Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Kazakhstan Plane Crash: कैसे क्रैश हुआ था अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान? हैरान करने वाली है वजह
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News