
झालावाड़ ( jhalawar). राजस्थान के झालावाड़ जिले में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते नजर आ रहे हैं। मंगलवार, 21 जून की रात यहां बदमाशों ने दुकान से घर आते समय एक व्यापारी के गाड़ी से उतरते ही उस पर चाकू से हमला किया और उसके हाथ से 2 लाख रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। वही मौके पर मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि बदमाशों ने फायरिंग भी की थी। घटना में व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। घटना झालावाड़ के खानपुर कस्बे की है। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस तरह दिया घटना को अंजाम
अटरू रोड का रहने वाला व्यापारी महेश अपनी दुकान बंद कर घर आ रहा था। जब वह घर की तरफ कार से उतरने लगा तो वहां तीन चार बदमाश आए जिन्होंने महेश के गाड़ी से उतरते ही उस पर पहले तो चाकू से हमला किया। जिसने व्यापारी महेश के पैर, पेट चाकू से जख्मी हो गए जिससे महेश पूरी तरह से लहूलुहान हो गया। इसके बाद बदमाश उसके हाथ से 2 लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
सीसीटीवी और लोगों से जुटा रही जानकारी
पुलिस अधीक्षक राजीव परिहार ने बताया कि तीन से चार बदमाशों ने पूरी वारदात को अंजाम दिया है। प्राथमिक तौर पर यह पता चलता है कि आरोपियों ने दुकान से निकलने के साथ ही व्यापारी की रेकी की जिसके बाद घात लगाकर पूरी वारदात को अंजाम दिया गया है। वही मामले में कुछ लोगों का कहना है कि बदमाशों ने फायरिंग की। फिलहाल इसकी भी जांच जारी है। बदमाशों की तलाश में पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। साथ ही व्यापारी की दुकान से घर आने जाने के रूट पर भी लोगों से पूछताछ की जा रही है।
इसे भी पढ़े-
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।