राजस्थान के कई जिलों में आज हो सकती है बारिश, आने वाले तीन दिनों तक साफ रहेगा मौसम

Published : Jun 22, 2022, 09:32 AM IST
राजस्थान के कई जिलों में आज हो सकती है बारिश, आने वाले तीन दिनों तक साफ रहेगा मौसम

सार

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने इस संबंध में ताजा रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को पूर्वी राजस्थान के जयपुर, कोटा और अजमेर संभागों के कुछ इलाकों में छिटपुट बरसात हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश 22 जून से बारिश में कमी होगी।

जयपुर. राजस्थान में मौसम अब फिर करवट लेगा। प्रदेश में आज से प्री- मानसून की गतिविधियां कम होना शुरू हो जाएगी। जो गुरुवार से बिल्कुल खत्म सी हो जाएंगी। इसके बाद आगामी तीन दिनों तक बरसात की संभावना बेहद कम हो जाएगी। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने इस संबंध में ताजा रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को पूर्वी राजस्थान के जयपुर, कोटा और अजमेर संभागों के कुछ इलाकों में छिटपुट बरसात हो सकती है। बाकी जगह मौसम साफ रहेगा। वहीं, पश्चिमी राजस्थान में भी केवल बीकानेर संभाग में ही कुछ जिलों में बूंदाबांदी या हल्की बरसात होने की संभावना है। बाकी संभाग व जिलों में यहां भी मौसम सामान्यत शुष्क रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बरसात वाली जगहों पर हवाओं की रफ्तार में भी तेजी रहेगी। जो 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है।

इन जिलों में बरसात की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बुधवार को प्रदेश के जैसलमेर, बाडमेर, जोधपुर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, नागौर , चुरू ,टोंक, सवाईमाधोपुर, बारां, जयपुर तथा आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है। जिसके साथ 30 से 40 किमी गति की हवाएं चल सकती है।

आगे तीन दिन साफ रहेगा मौमस
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश 22 जून से बारिश में कमी होगी। केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश संभव है। 23 जून से मौसम साफ हो जाएगा। जिसके बाद तीन दिन तक ज्यादातर स्थानों पर मौसम मुख्यत: शुष्क बना रहेगा।

जालौर रहा सबसे गर्म, बढ़ेगा तापमान
इससे पहले प्री मानसूनी गतिविधियों से प्रदेश के अधिकतम तापमान में मंगलवार को भी अपेक्षाकृत कमी रही। इस दौरान पूर्वी राजस्थान का सिरोही जिला 38. 2 डिग्री तापमान के साथ सर्वाधिक तापमान वाला जिला रहा। जबकि पश्चिमी राजस्थान में सबसे ज्यादा तापमान जालौर में 38 .8 डिग्री दर्ज हुआ। इधर, प्री मानसून की गतिविधियां कम होने से प्रदेश के तापमान में एक बार फिर बढ़ोत्तरी होने की संभावना बन गई है। उमस के साथ कुछ जिलों में गर्मी फिर सता सकती है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह
जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में