तीन साल तक दोस्त रही दो लड़कियां : लिव इन रिलेशनशिप में रहने के लिए छोड़ दिया घर, कोर्ट में कहा-शादी करना है

Published : Jun 22, 2022, 12:38 AM IST
तीन साल तक दोस्त रही दो लड़कियां : लिव इन रिलेशनशिप में रहने के लिए छोड़ दिया घर, कोर्ट में कहा-शादी करना है

सार

Live-in Relationship of two Girls दोनों लड़कियां मूल रूप से अजमेर की रहने वाली है। जो करीब 3 साल पहले किसी प्रोग्राम में मिली थी। इसके बाद मुलाकात होते होते दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। ढाई महीने पहले दोनों घर से गायब हुई।

Lesbian marriage: 3 साल पहले दोस्त बनी दो लड़कियां अब पति-पत्नी की तरह रहना चाहती है। दोनों ढाई महीने पहले अजमेर से अपने घर से चली गई। घरवालों ने पुलिस में इसकी सूचना दी। परिवार वाले दिन लगातार दोनों की तलाश करते रहे। लड़कियों की तलाश में परिवार वाले उदयपुर पहुंचे। जहां दोनों लड़कियां तो मिल गई। लेकिन उन्होंने घर जाने से साफ मना कर दिया। 

अजमेर की रहने वाली हैं दोनों युवतियां

पुलिस ने दोनों की उदयपुर के कोर्ट में पेशी करवाई तो दोनों ने कहा कि वह पति पत्नी की तरह रहना चाहती है। दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करती है। फिलहाल कोर्ट मामले में बुधवार को वापस सुनवाई करेगा। दोनों लड़कियां मूल रूप से अजमेर की रहने वाली है। जो करीब 3 साल पहले किसी प्रोग्राम में मिली थी। इसके बाद मुलाकात होते होते दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। ढाई महीने पहले दोनों घर से गायब हुई। परिजनों को दोनों लड़कियां उदयपुर के झाड़ोल इलाके में मिली। यहां स्थानीय कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस दोनों को जयपुर कोर्ट लेकर पहुंची।

कोर्ट में कहा-पति-पत्नी की तरह रहना हैं चाहती

सुनवाई में दोनों ने कहा कि एक दूसरे से ही शादी करना चाहती है। दुनिया उनके समलैंगिक रिश्ते को कबूल नहीं करेगी। इसी कारण दोनों ने घर से भागकर एकसाथ रहने का फैसला किया है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान परिजनों ने दोनों युवतियों को काफी समझाया लेकिन वह बिल्कुल भी नहीं मानी। एक युवती अजमेर के एक कॉलेज में फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रही है और दूसरी अभी 12वीं क्लास में है। पुलिस अधिकारियों की मानें तो दोनों के पास लिव इन रिलेशनशिप में रहने का शपथ पत्र भी है। यह कोई पहला मामला नहीं है जब देश में समलैंगिक रिश्ते हुए हैं। इससे पहले भी तीन-चार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस रिश्ते को मान्यता देने से साफ साफ मना किया है।
 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह
जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में